समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “मैं निराश हूं कि इतिहास के पन्नों से मुद्दे आज उठाए जा रहे हैं क्योंकि हम सभी में आज की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता नहीं है. ऐसे संघर्षों में हम वैदिक काल में कितना पीछे जाएंगे? गरीबी, भुखमरी, आय असमानता पर कोई चर्चा नहीं होती।” परिसीमन के मुद्दे पर वे कहते हैं, “परिसीमन आज एक संवेदनशील मुद्दा है। दक्षिणी राज्यों की दुविधा भी जायज है। क्योंकि उन्होंने देश के निर्माण में बहुत योगदान दिया है और अगर लोकसभा सीटों के परिसीमन का मानदंड जनसंख्या वृद्धि होगी, तो यह उन राज्यों के साथ अन्याय होगा।”
औरंगजेब की तारीफ करने पर शिकायत दर्ज
इस बीच, औरंगजेब की तारीफ करना अबू आजमी को महंगा पड़ गया है. शिवसेना ने अबू आजमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि इससे पहले शिवसेना प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी। आइए जानते हैं अबू आजमी ने क्या कहा और पुलिस ने उनके खिलाफ किन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। औरंगजेब की तारीफ करने पर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी की मुसीबत बढ़ गई है। शिवसेना (शिंदे) ने अबू आजमी के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिवसेना प्रवक्ता ने दर्ज कराया मामला
शिवसेना प्रवक्ता और पूर्व विधायक किरण पावस्कर कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। इसके अलावा शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के की शिकायत के आधार पर ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में अबू आजमी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि सपा विधायक अबू आजमी की मुसीबत बढ़ने वाली है। पुलिस ने आजमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 299, 302 और 356 के तहत मामला दर्ज किया है।