रायपुर: वीआईपी रोड स्थित अविनाश बिल्डर का प्रोजेक्ट अविनाश एलिगेंस अब खूनी प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाने लगा है। निर्माणाधीन बिल्डिंग में तीन लोगों की मौत के बाद अब मजदूरों को उनकी आत्मा के यहां भटकने का डर सताने लगा है। इसके चलते कई मजदूर काम करने से कतराने लगे हैं। वे रात में बिल्डिंग में रुकना नहीं चाहते। ज्यादातर मजदूर ग्रामीण इलाकों से हैं। ग्रामीण इलाकों में किसी की असामयिक मौत को लेकर कई मान्यताएं हैं। खासकर अगर कोई युवक मरता है तो उसकी आत्मा के इधर-उधर भटकने को लेकर अंधविश्वास ज्यादा होता है।
एक युवती समेत तीन की मौत
नाम न छापने की शर्त पर मजदूरों ने बताया कि बिल्डिंग में पहले एक युवती की मौत हो चुकी है। इसके बाद स्लैब गिरने से दो और मजदूरों की असामयिक मौत हो गई। इसके बाद से मजदूरों में एक तरह का डर है। कई लोग यहां काम करना छोड़ चुके हैं। उन्हें निर्माणाधीन बिल्डिंग में उनकी आत्मा के भटकने का डर सता रहा है। अब दूसरे मजदूरों को बुलाने की बात हो रही है।