Home राजनीति कार्यवाहक सीएम शिंदे अचानक गए अपने गांव, महायुति की बैठक टली

कार्यवाहक सीएम शिंदे अचानक गए अपने गांव, महायुति की बैठक टली

19
0

मुंबई। मुंबई में शुक्रवार को होनी वाली महायुति की अहम बैठक टाल दी गई है। सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अचानक सातारा चले गए हैं। अब महायुति की बैठक 1 दिसंबर रविवार को हो सकती है। इस बैठक में दो ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी में महाराष्ट्र सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। बीजेपी मराठा चेहरे पर भी विचार कर सकती है।
इस बैठक के बाद महायुति की बैठक बुलाई जाएगी। इससे पहले गुरुवार रात एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने करीब ढाई घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। एकनाथ शिंदे ने आधे घंटे तक शाह से अकेले मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि हाईकमान ने शिंदे को डिप्टी सीएम या केंद्र में मंत्री पद का ऑफर दिया है। शिंदे केंद्रीय मंत्री बनने का मन बनाते हैं तो उनके गुट से किसी अन्य नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक शिंदे पोर्टफोलियो बंटवारे की सूची अमित शाह को दे चुके हैं। अब शिंदे बीजेपी को फैसला लेने के लिए वक्त देना चाहते हैं इसीलिए वे अपने गांव रवाना हो गए हैं। बीजेपी मराठा नेताओं पर भी विचार कर रही माना जा रहा है कि सीएम चुनने में जातीय गणित की बड़ी भूमिका हो सकती है, क्योंकि 288 सीटों की विधानसभा में मराठा समुदाय के विधायक बड़ी संख्या में हैं। देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण हैं। ऐसे में बीजेपी नेतृत्व सीएम के लिए कुछ मराठा नेताओं पर भी विचार कर रहा है। सूत्रों की मानें तो आरएसएस ने दबाव बढ़ाया तो फडणवीस के सीएम बनने की संभावना ज्यादा है।