Home अन्य माता की पालकी को कंधे में उठाकर धर्मप्रेमियों ने कराया नगर भ्रमण

माता की पालकी को कंधे में उठाकर धर्मप्रेमियों ने कराया नगर भ्रमण

9
0

दुर्ग : छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के सत्तीचौरा में स्तिथ माँ दुर्गा मंदिर के 14 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर दिनाँक 14 अप्रैल पंचमी के दिन बाजे गाजे झांकी घोड़ी, बग्गी आतिशबाजी के साथ माता जी को पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध जस झांकी मंडली द्वारा आकर्षित झांकी की प्रस्तुति ने धूम मचा दी..
समिति के योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर के 14वे वार्षिक उत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर छठवे दिवस माता जी की ऐतहासिक पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गयी,
माता जी की पालकी यात्रा सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर गंजपारा से शनिचरी बाजार, गांधी चौक, मोती काम्प्लेक्स, इंदिरा मार्किट, होटल मान तमेरपारा कंकालिन चौक, चंडी चौक, शिवपारा सिद्धार्थ नगर से होते हुए माँ दुर्गा मंदिर पहुँची..
शोभायात्रा में माता जी की पालकी के साथ साथ, श्री माता जी की चलित झांकी, साई कृपा धुमाल पार्टी, न्यू राष्ट्रीय बैंड पार्टी, देव डीजे, जस झांकी, घोड़ी, बग्गी साथ साथ रही,
शोभायात्रा सँध्या 5 बजे मां दुर्गा मंदिर से प्रारंभ की गयी जिसमें सबसे पहले माता के दरबार के सामने सभी बाजा ग्रुप ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी फिर शोभायात्रा प्रारंभ हुई.
पालकी यात्रा के साथ शिवनाथ नदी पुष्पवाटिका के पास श्री राम दरबार मंदिर में प्रतिष्ठ होने वाली मूर्ति को नगर भ्रमण कराया गया
शोभायात्रा में शहर में अलग अलग स्थानों में विभिन्न समाज, राजनीतिक दल, धार्मिक संगठन के लोगों ने पालकी का भव्य स्वागत किया जिसमें माहेश्वरी समाज, ब्राम्हण समाज, सिंधी समाज, गुजराती समाज, महाराष्ट्र मंडल, श्री सीताराम मन्दिर समिति, चंडी मंदिर समिति, सिद्धार्थ नगर समित्ति, श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति, गुप्ता समाज ने शोभायात्रा के विभिन्न स्थानों में शरबत, पोहा, बिस्किट, फल, पानी, स्वल्पाहार, फलाहार, गुल्फ़ी, आइसक्रीम आदि सामाग्री का वितरण किया साथ ही साथ फूलों की वर्षा, आतिशबाजी के साथ माता जी की पालकी का पूरे नगर में स्वागत किया गया..
शोभायात्रा में विशेष रुप से अरुण वोरा राजेन्द्र साहू राजेश यादव पायल जैन, गोपाल शर्मा अशोक राठी राजेश शर्मा बसन्त शर्मा रमेश बावनकर राजेन्द्र शर्मा महेश टावरी निर्मल शर्मा कुलेश्वर साहू मनोज भूतड़ा नरेंद्र गुप्ता सुरेश गुप्ता मनोज गुप्ता संतोष अग्रवाल सतबीर शर्मा अजय मिश्रा राहुल शर्मा पिंकी गुप्ता ईशान शर्मा प्रकाश शर्मा मनीष शर्मा दीपक धर्मगुढी रवि राजपूत इंद्राणी साहू सरिता शर्मा ममता टावरी मनीषा राठी किरण शर्मा कविता शर्मा गायत्री शर्मा चंचल शर्मा किरण सेन प्रेमलता शर्मा भारती यादव प्रतिभा गुप्ता सिंधू गुप्ता ममता अग्रवाल प्रभा शर्मा संगीता शर्मा अनिता अग्रवाल सुमन शर्मा शिल्पी शर्मा प्रज्ञा शर्मा पिंकी यादव संजय शर्मा ओमप्रकाश टावरी प्रवीण भूतड़ा एवं समित्ति के सदस्य और हाजरों धर्मप्रेमी उपस्थित थे..