Home राजनीति पूर्व पार्षद मो.सऊद ने दोपहर में ली सदस्यता रात में “भोपाल उत्तर”...

पूर्व पार्षद मो.सऊद ने दोपहर में ली सदस्यता रात में “भोपाल उत्तर” से घोषित हुए प्रत्याशी

7
0

भोपाल । आम आदमी पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। “आप” ने बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए भोपाल उत्तर से उम्मीदवार घोषित किया है। भोपाल के पूर्व पार्षद मो.सऊद ने सोमवार दोपहर को दिल्ली में सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ संदीप पाठक के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और देर रात जारी हुई सूची में उन्हें भोपाल उत्तर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया। सऊद ने कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के भाई को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पार्षद का चुनाव हराया था। वे कांग्रेस से भी टिकट की जुगत में थे लेकिन टिकट की आस टूटने के बाद उन्होंने आप का दामन थाम लिया और प्रत्याशी बनकर अब वे चुनाव में ताल ठोकेंगे।

ये 29 प्रत्याशी हुए घोषित

आम आदमी पार्टी ने जिन 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें भांडेर से रमणी देवी जाटव, भिंड से राहुल कुशवाह, मेहगांव सत्येंद्र भदोरिया, भोपाल उत्तर मोहम्मद सउद, नरेला रईसा बेगम मालिक, दमोह चाहत मनी पांडे , मलहरा चंदा किन्नर, डॉ अंबेडकर नगर (महू) सुनील चौधरी, गंधवानी भेरू सिंह अनारे, शिवपुरी अनूप गोयल, सिवनी मालवा सुनील गौर, इंदौर1 अनुराग यादव, इंदौर 4 पीयूष जोशी, बरगी आनंद सिंह, पनागर पंकज पाठक, पाटन विजय मोहन पल्हा, सेंधवा इंजीनियर नान सिंह नावड़े, चाचौड़ा ममता मीना, देवतालाब दिलीप सिंह गुड्डू, मनगवा वरुण अंबेडकर, मऊगंज उमेश त्रिपाठी, रेगांव वरुण गुज्जर खटीक, मानपुर उषा कोल, देवसर रतीभान साकेत, सीधी आनंद मंगल सिंह, बिजावर अमित भटनागर, छतरपुर भागीरथ पटेल, नागदा खाचरोद सुबोध स्वामी, रीवा इंजीनियर दीपक सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।

बीजेपी की पूर्व विधायक चाचौडा से आप की उम्मीदवार बनी

गुना जिले की चाचौडा सीट से बीजेपी की पूर्व विधायक रहीं ममता मीणा को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। चाचौडा में आईआरएस अफसर प्रद्युम्न मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। प्रियंका को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही ममता बीजेपी से नाराज चल रहीं थीं। पिछले हफ्ते उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समक्ष आप की सदस्यता ले ली थी।

एक्ट्रेस चाहत मणि पांडेय लडेंगी दमोह से चुनाव

TV सीरियल्स की अभिनेत्री चाहत मणि पांडे को आम आदमी पार्टी ने दमोह से प्रत्याशी बनाया है। वे अलादीन, तेनालीराम, नागिन जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। चाहत के चुनाव मैदान में उतरने से दमोह का मुकाबला रोचक होने के आसार हैं।

बड़ामलहरा से किन्नर को मौका

आम आदमी पार्टी ने छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट पर चंदा किन्नर को मौका दिया है। अब तक घोषित हुए बीजेपी, बीएसपी, सपा और आप के उम्मीदवारों में चंदा पहली थर्ड जेंडर केंडिडेट हैं। चंदा लंबे समय से बड़ा मलहरा में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं थीं। ये सीट पूर्व सीएम उमा भारती की परंपरागत सीट रही है। यहां वर्तमान में बीजेपी के प्रद्युम्न लोधी विधायक हैं।

ये भी बने उम्मीदवार

सिवनी मालवा से आप के प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर को टिकट मिला। इंदौर 4 से प्रदेश प्रवक्ता पीयूष जोशी प्रत्याशी बने।
देवतालाब से पूर्व जनपद पंचायत सदस्य दिलीप सिंह गुड्डू उम्मीदवार बने। बिजावर से अमित भटनागर, सामाजिक कार्यकर्ता हैं। केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। छतरपुर से जिला पंचायत सदस्य भागीरथ पटेल को टिकट दिया गया। रीवा से दीपक पटेल को टिकट दिया गया। वे महापौर का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
नागदा से उज्जैन जिले के जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी को उतारा गया है। पहले कांग्रेस में रहीं रईसा मलिक को आप ने भोपाल की नरेला सीट से प्रत्याशी बनाया। वे वर्तमान में आप की स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी हैं।