भिलाई /सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा संस्था द्वारा अपना 19 वां स्थापना दिवस संस्था द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण क्षेत्र में अब तक कुल 200 पौधे रोप कर हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई में मनाया गया । इस अवसर पर सबेरे प्लास्टिक के कचरे की सफाई कर, बेल के पौधे का रोपण संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया तथा शाम को श्रमिक बस्ती के बच्चों के साथ बैठ कर सुरुचि भोज किया गया।
संस्था का यह मानना है कि पिछले 4 वर्षो से दिन ब दिन बढ़ती गर्मी, बढ़ती बीमारियां, कम होता जमीन का जल स्तर व नेट से जानकारी प्राप्त कर लोग पर्यावरण के प्रति गंभीर भी हुए हैं और अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं , लेकिन वह प्रयास अभी भी अपर्याप्त सा है । आज हमारे पर्यावरण और प्रदूषण की तुलना की जाये तो आज भी प्रदूषण का पलड़ा भारी है। इसलिए हमको अपने अपने प्रयासों में और गति लाने की आवश्यकता है।
संस्था द्वारा 5 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस से “मिशन ग्रीन छत्तीसगढ़” अभियान की शुरुवात की गयी । इस अभियान में संस्था दस हजार पौधों को पेड़ बनने तक संरक्षण देने का संकल्प लिया गया है। साथ ही प्रदेश भर में सोशल मिडिया व व्यक्तिगत तोर से ” मिशन ग्रीन छतीशगढ़” अभियान का प्रचार प्रसार करेगी ताकि अपने प्रदेश को पूर्ण हरियाली , भरपुर अक्सीजन युक्क्त व प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।। अपने संस्था के १९ वें स्थापन दिवस पर संस्था के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक बोटल, प्लास्टिक कचरा बिन कर , २०० वां पौधा रोप कर, तथा श्रमिक बस्तिक के बच्चों के साथ सुरुचि भोज किया गया। संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद तथा जिन्होंने भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हर प्रकार का सह्रदय आभार किया
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्रतीक भोई, भागवत वर्मा, विष्णु यादव, राकेश रत्नाकर, घनश्याम पांडे, सुरेश खांडवे,रघुवंश सैनी, रमेश प्रजापति, वी. के. सालंकर, अमरजीत, सुशील चोपडा, रघुवीर जायसवाल, शिवाकांत गिरी, हरेश बन्छोर, के के साहू, युवराज मरकाम, सावित्री साहू, मेनका कुर्रे, देवकी पाठक आदि की उपस्थिति रही।