Home देश किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त का बेसब्री से...

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार

124
0
Farmers are eagerly waiting for the 10th installment of PM Kisan Samman Nidhi
pm-kisan samman nidhi yojna

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर | PM Kishan Samman Nidhi yojna : यहाँ देखा जाए तो राज्यों ने RFT तो साइन कर दिया है, लेकिन अभी तक एफटीओ जेनरेट नहीं किया गया है। और एफटीओ जेनरेट किये बिना अगली किस्त जल्द आना मुश्किल है।

FTO का फुल फॉर्म Fund Transfer Order है।जिसका मतलब यह होता हैं कि “राज्य सरकार” द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर ली गई है और सही पाए गए हैं आपकी किस्त राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में भेजने के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन अभी तक कोई एफटीओ जारी नहीं किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले साल 25 दिसंबर को (PM Kishan Samman Nidhi yojna) पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में पैसे भेजे थे। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Kishan Samman Nidhi yojna) पीएम किसान सम्माम निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए। पीएम किसान योजना की किस्त के तौर पर देश के करीब नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।

इसके बाद 31 मार्च 2021 तक इस किस्त के तहत 10,23,49,443 लाभार्थियों के खातों में पैसा पहुंच चुका है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है। अब तक सरकार 9 किस्तें जारी कर चुकी है और इस योजना में 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों को इंतजार है।

इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है। किसानों को e-KYC करना होगा।

अब तक मिल चुकी हैं नौ किस्तें 10 वी क़िस्त बाकी

पहली किस्त DEC-MAR 2018-19 के लाभार्थी किसानों की संख्या 3,16,10,700

दूसरी किस्त APR-JUL 2019-20 के लाभार्थी किसानों की संख्या 6,63,27,601

तीसरी किस्त AUG-NOV 2019-20 के लाभार्थी किसानों की संख्या 8,76,21,282

चौथी किस्त DEC-MAR 2019-20 के लाभार्थी किसानों की संख्या 8,96,00,395

पांचवी किस्त APR-JUL 2020-21 के लाभार्थी किसानों की संख्या 10,49,31,270

छठवीं किस्त AUG-NOV 2020-21 के लाभार्थी किसानों की संख्या 10,23,14,245

सातवीं किस्त DEC-MAR 2020-21 के लाभार्थी किसानों की संख्या 10,23,49,456

आठवीं किस्त APR-JUL 2021-22 के लाभार्थी किसानों की संख्या 11,11,52,851

नवमी किस्त AUG-NOV 2021-22 के लाभार्थी किसानों की संख्या 11,12,88,002