

भिलाई /भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज तिवारी के नेतृत्व में वार्ड- 67, भिलाई नगर स्टेशन के सामने स्थित झुग्गी झोपड़ियों का निरीक्षण किया गया। जहाँ पर लोगों के द्वारा बस्तियों में पानी की विकराल समस्या एवं साफ सफाई न होने की शिकायत की गई।








हमारे द्वारा यह देखा गया कि बस्तियों में लगभग 5 हेण्डपंप है। परंतु एक ही हेण्ड पंप चालू है और अन्य चार खराब पाया गया। इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका निगम के समक्ष की गई है। परन्तु अभी तक कोई संधारण का कार्य नहीं किया गया। अतः जोन आयुक्त का इस संदर्भ में आज ज्ञापन दे कर इनकी समस्या को जल्द से जल्द ही निराकरण करने की मांग की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज तिवारी, राजेश सिंह, बिनोद शर्मा, कमलेश दुबे हेमंत बेहरा, प्रेम प्रसाद, दिनेश राणा, सुभाष जगत, जय हरपाल, भिखारी महतो, भोला महतो, उत्तम कुमार, हर्ष शर्मा, बलविंदर (टीटू) लेखराम देवांगन, बाल्मीक प्रसाद, लक्ष्मी लाल देव महतो एवं अन्य बस्ती के निवासी उपस्थित थे।