

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। सुरक्षा सप्ताह समारोह का उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महा प्रबंधक (इस्पात), एस आर सूर्यवंशी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं एवं सुरक्षा), जी पी सिंह एवं मुख्य महा प्रबंधक (सिंटर संयंत्र-3) एस व्ही नंदनवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में एस के बघेल महासचिव (इंटक), संजय साहू अतिरिक्त महासचिव (इंटक) तथा सिंटर संयंत्र-3 के अन्य वरिष्ट अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्तिथ थे। समारोह का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया।rnrnकार्यक्रम के प्रारंभ में विभागीय सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार भयाना ने विभागीय सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महा प्रबंधक (इस्पात), एस आर सूर्यवंशी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि हमें अपने कार्य मेें सबसे पहले सुरक्षा को प्राथमिकता देनी है। सुरक्षित कार्य ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं एवं सुरक्षा), जी पी सिंह ने कहा कि सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है। स्वयं सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान रखें। सुरक्षा को अपने आदत का हिस्सा बनायें। मुख्य महा प्रबंधक (सिंटर संयंत्र-3) एस व्ही नंदनवार ने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रत्येक कार्य में सबसे पहले सुरक्षा का ध्यान रखें। सुरक्षित उत्पादन ही हमारा ध्येय है। प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षा का रोल माॅडल बने।rnrnइसमें सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम में सुरक्षा नुक्कड़ नाटक, अग्नि सुरक्षा एवं बचाव हेतु अग्नि उपकरणों के प्रयोग, नागरिक सुरक्षा, कन्वेयर से सुरक्षा, बिहेवियर बेस्ड सुरक्षा तथा लाइफ स्टाइल डिसीसेस अदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित कर कार्मिकों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया।rnrnइस दौरान महिलाओं के लिए आयोजित विशेष आयोजन में सुरक्षा जागरूकता तथा यौन् उत्पीडन सम्बंधित जानकारी दी गयी। इस सप्ताह खतरों की पहचान, सुरक्षा गीत, नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा कविता, सुरक्षा नारा, सुरक्षा पोस्टर तथा सिंटर संयंत्र-3 का लोगो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिसमे विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।rnrnसमापन समारोह में मुख्य महा प्रबंधक (सिंटर संयंत्र-3) एस व्ही नंदनवार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही नंदनवार ने एस पी-3 बिरादरी को इस कोविड काल में सुरक्षा के मापदंडों को अपनाते हुए उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में ठेका श्रमिकों की भागीदारी सराहनीय रही। एसपी-3 के कार्मिक एम् के मसीह ने बहुत ही खूबसूरती से अपने चुटीले अंदाज में कार्यक्रम का संचालन कर लोगों को बांधे रखा। समारोह के अंत में विभागीय सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार भयाना ने इस आयोजन में शामिल सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।







