Prabhat TVPrabhat TV
  • छत्तीसगढ़
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • व्यापार
  • स्वास्थ्य
  • वीडियो
Facebook Twitter Instagram
Friday, June 9
Trending
  • विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा बनने जा रही हैं दुल्हन, इस तारीख को लेंगी साथ फेरे….
  • ‘जरा हटके जरा बचके’ ने सिनेमा घरों में वीकेंड पर की अच्छी कमाई, सोमवार से घट रहा है कलेक्शन….
  • WTC Final में रोहित की ये गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी….
  • भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएस भरत गंभीर रूप से हुए घायल….
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी की कराई एंट्री….
  • डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के पहले दो दिन की तरह तीसरे दिन भी मौसम साफ रहेगा….
  • हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 92 अंक ऊपर, निफ्टी 18650 के पार
  • तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
Facebook Twitter LinkedIn VKontakte
Prabhat TV Prabhat TV
Banner
  • छत्तीसगढ़
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • व्यापार
  • स्वास्थ्य
  • वीडियो
Prabhat TVPrabhat TV
Home»छत्तीसगढ़»सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का रिकॉर्ड तोड़ परफॉरमेंस के साथ वित्त वर्ष 2020-21 का किया समापन
छत्तीसगढ़

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का रिकॉर्ड तोड़ परफॉरमेंस के साथ वित्त वर्ष 2020-21 का किया समापन

adminBy adminApril 2, 2021No Comments9 Mins Read
WhatsApp Facebook Twitter Email
Share
WhatsApp Facebook Twitter Email

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने कई क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 का समापन किया। इसी क्रम में संयंत्र ने माह मार्च, 2021 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी मुख्य मापदंडों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किए। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा ईडी (वक्र्स) राजीव सहगल ने टीम भिलाई की प्रशंसा की।rnrnअनिर्बान दासगुप्ता ने भिलाई बिरादरी को दी बधाईrnवित्त वर्ष 2020-21 में भिलाई इस्पात संयंत्र के बेहतरीन वार्षिक प्रदर्शन के लिए सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने भिलाई बिरादरी को बधाई देते हुए कहा कि भिलाई ने बीते वर्ष उत्पादन-उत्पादकता के साथ-साथ कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस श्रेष्ठ प्रदर्शन का श्रेय प्रत्येक शाॅप व विभाग को जाता है। श्री दासगुप्ता ने 1 अप्रैल 2021 को डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर आयोजित इंटरेक्शन में विभिन्न विभागों के उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि अब हमें अपने अप्रेल, 2021 के लक्ष्यों तथा वित्त वर्ष 2021-22 के एनुअल बिजनेस प्लान में निर्धारित लक्ष्यों को साधने हेतु कार्य करना है। साथ ही उन्होंने कोविड-19 के खतरों से आगह करते हुए कहा कि जहां तक सम्भव हो अपने आपसी चर्चा व विभागीय मिटिंग के लिए डिजिटल प्लेटफाॅर्म का प्रयोग करें जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित किया जा सके।rnrnभिलाई बिरादरी ने किया अपनी क्षमता का प्रदर्शन – सहगलrnबीएसपी के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के लिए प्लांट कलेक्टिव को बधाई देते हुए, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राजीव सहगल ने कहा कि प्लांट ने वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में अपने श्रेष्ठ उत्पादन के साथ-साथ वित्तीय प्रदर्शन में भी असाधारण सुधार किया है। यह हर्ष का विषय है कि संयंत्र की सभी माॅडेक्स इकाईयों ने मार्च,2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस तरह के प्रदर्शन से हमें अपने अंदर छिपी शक्तियों और क्षमताओं का एहसास होता है। उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न उतार-चढ़ाव के बीच हमने मार्च, 2021 में लगातार उत्पादन के नये स्तर को हासिल किया है। जिसने हमें पर्याप्त आत्मविश्वास से भर दिया है जिससे हम वर्ष 2021-22 के एबीपी के लक्ष्यों को प्राप्त करने या इससे भी आगे निकल जाने का विश्वास जगा है।rnrnमाॅडेक्स इकाईयों का धमाकेदार प्रदर्शनrnसंयंत्र की सभी मोडेक्स इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3, यूनिवर्सल रेल मिल और बार एंड रॉड मिल ने वित्त वर्ष 2020-21 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखते हुए सभी शाॅप्स ने अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ वार्षिक प्रदर्शन कर रिकाॅर्ड कायम किया है। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वर्ष 2019-20 में 23,63,481 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ वार्षिक उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए वित्त वर्ष 2020-21 में 24,54,015 टन के सर्वश्रेष्ठ वार्षिक उत्पादन के नये रिकाॅर्ड बनाने में कामयाब हुआ है।rnrnएसएमएस-3 ने किया सर्वश्रेष्ठ उत्पादनrnस्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने इस वित्त वर्ष के दौरान गति पकड़ी और अपने सर्वश्रेष्ठ वार्षिक कच्चा इस्पात का उत्पादन 22,12,692 टन दर्ज कर एक नया रिकाॅर्ड कायम किया, जो 2019-20 में 11,37,236 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करते हुए बनाया गया। इसमें 2019-20 में 5,75,572 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले 13,14,407 टन का सर्वाधिक बिलेट्स का उत्पादन शामिल है। साथ ही वर्ष 2019-20 में 5,58,676 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के मुकाबले इस वर्ष 8,97,956 टन ब्लूम्स का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।rnrnरेल उत्पादन में भी नये कीर्तिमानrnयूनिवर्सल रेल मिल ने यूटीएस 90 प्राइम रेल के 6,29,300 टन के अपने सर्वश्रेष्ठ वार्षिक उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया जो कि 2019-20 में उत्पादित 5,38,190 टन के मुकाबले कहीं अधिक है। वर्ष 2019-20 में 6,32,643 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग के मुकाबले इस वर्ष लंबी रेल के 7,36,019 टन लोडिंग कर नये कीर्तिमान स्थापित किया गया। इस कीर्तिमान का श्रेय दोनों विभागों क्रमशः रेल व स्ट्रक्चरल मिल तथा यूनिवर्सल रेल मिल को जाता है।rnrnबीआरएम ने किया रिकाॅर्ड प्रदर्शनrnबार और रॉड मिल जिसने सेक्यूआर ग्रेडस् के विभिन्न सेक्शनस् का सफलतापूर्वक उत्पादन किया है, ने भी वर्ष 2019-20 में 1,82,621 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करते हुए इस वर्ष 3,84,228 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ वार्षिक उत्पादन दर्ज किया है। एक और अन्य मोडेक्स इकाई आरएमपी-3 ने भी 2019-20 में 2,00,952 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करते हुए 3,02,970 टन का सर्वश्रेष्ठ वार्षिक उत्पादन दर्ज किया है।rnrnटेक्नोइकाॅनामिक्स में भी श्रेष्ठ प्रदर्शनrnइस्पात उत्पादन में तकनीकी-आर्थिक मापदंड एक महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, जिसमें संयंत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्लांट ने 2019-20 में 463 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल के कोक दर के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले इस वर्ष 447 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल के नए कोक दर स्थापित कर एक नया सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड कायम किया है। इसी क्रम में संयंत्र ने सर्वश्रेष्ठ कोल डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई) में भी नया कीर्तिमान दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2019-20 में 61 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले ब्लास्ट फर्नेस द्वारा इस वित्त वर्ष में 76 टन प्रति टन हाॅट मेटल सीडीआई दर प्राप्त कर नये रिकाॅर्ड के साथ अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है।rnrnबीएफ-8 ने दिखाई धमकrnमोडेक्स यूनिट, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 2019-20 में 450 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ कोक दर के मुकाबले 411 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल के कोक दर का नया रिकॉर्ड बनाया है। बीएफ-8 ने भी 2019-20 में 67 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले 99.5 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल का सर्वश्रेष्ठ सीडीआई दर दर्ज किया। बीएफ-8 ने ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2019-20 में 1.92 टन प्रति क्यूबिक मीटर प्रतिदिन के पिछले रिकाॅर्ड के मुकाबले 2.05 टन प्रति क्यूबिक मीटर प्रतिदिन का सर्वश्रेष्ठ ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता भी दर्ज किया है।rnrnरिकाॅर्ड वार्षिक कैश कलेक्शनrnमार्केटिंग टीम और सभी संबद्ध विभागों ने सेकेण्डरी सेल्स जैसे पिग आयरन, कमर्शियल रेल और लौह अयस्क फाइन्स के माध्यम से रु 3420 करोड़ का सर्वश्रेष्ठ वार्षिक नकद संग्रह प्राप्त किया है जो कि वर्ष 2018-19 में रु 2010 करोड़ के पिछले रिकाॅर्ड को पार करते हुए कायम किया गया। प्लांट ने वित्त वर्ष 2020-21 में वॉल्यूम के संदर्भ में सर्वाधिक आईपीटी (इंटर प्लांट ट्रांसफर) का नया रिकाॅर्ड कायम किया है।rnrnसंयंत्र का मार्च माह में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनrnवित्त वर्ष के अंतिम महीने मार्च 2021 मेें भी भिलाई स्टील प्लांट ने सभी तीन प्रमुख मापदंडों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा। संयंत्र ने मार्च 2011 में बनाये गये सर्वश्रेष्ठ हाॅट मेटल उत्पादन 5,04,081 टन को पीछे छोड़ते हुए मार्च 2021 मेें 5,19,819 टन के हॉट मेटल का उत्पादन कर अब तक के किसी भी महीने का सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया है।rnrnइसी प्रकार विक्रेय योग्य इस्पात उत्पादन में भी सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन करने में सफल रहा। संयंत्र ने मार्च 2021 मेें 4,52,075 टन विक्रेय योग्य इस्पात का उत्पादन तथा 4,60,012 टन विक्रेय योग्य इस्पात की लोडिंग कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन व लोडिंग का कीर्तिमान कायम किया। संयंत्र ने मार्च, 2021 में 2,89,696 टन इस्पात का सीधे निर्गमन किया जोकि विगत दिसम्बर, 2019 के 2,71,686 टन के रिकाॅर्ड को पार किया है।rnrnमार्च 2021 में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 2,40,960 टन एवं सिंटर प्लांट-3 ने 4,81,071 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया। इसके साथ ही कुल सिंटर उत्पादन में भी संयंत्र ने मार्च माह में 7,33,904 टन का नया रिकाॅर्ड बनाया है। इसी क्रम में एसएमएस-3 ने भी मार्च 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन 2,50,880 टन दर्ज किया है।rnrnयूनिवर्सल रेल मिल ने मार्च 2021 में 61,987 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ यूटीएस-90 प्राइम रेल उत्पादन दर्ज किया है। इसी माह यूआरएम और आरएसएम ने कुल 83 रेक लोड कर लांग रेल के निर्गमन का नया कीर्तिमान स्थापित किया। साथ ही बार और रॉड मिल ने मार्च 2021 में 61,155 टन सेक्यूआर ग्रेड का उत्पादन कर अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन दर्ज किया। आरएमपी-3 ने भी 35,719 टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया है। ओर हैंडलिंग प्लांट ए व बी ने मार्च 2021 में सबसे अधिक 17,73,519 टन सामग्री हैंडलिंग और 9,60,687 टन सामग्री के डिस्पैच का मासिक रिकॉर्ड कायम किया।rnrnभिलाई स्टील प्लांट के आयरन ओर कॉम्प्लेक्स ने मार्च 2021 में 3,64,827 टन के अपने उच्चतम मासिक प्रेषण को प्राप्त कर नया रिकाॅर्ड कायम किया। जिससे प्लांट को हाॅट मेटल उत्पादन को रिकॉर्ड स्तर ले जाने में मदद मिली। गौरतलब है कि 31 मार्च 2021 को आईओसी ने 10 रेक लौह अयस्क का निर्गमन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। ओर फाइन्स के नीलामी कर आवश्यक राजस्व जुटाने में भी माइन्स बिरादरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।rnrnकोक ओवन्स एवं कोल केमिकल विभाग, केंद्रीय रखरखाव एजेंसियों, सेवाओं, अनुसंधान और नियंत्रण टीम, सामग्री प्रबंधन, यातायात विभाग, सी एंड आईटी, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं आॅटोमेशन विभाग सहित कई अन्य शाॅप्स और विभागों ने मुख्य उत्पादन शाॅप्स को समुचित सहयोग प्रदान किया है। जिसके फलस्वरूप उत्पादन के नये रिकाॅर्ड कायम करने में मदद मिली है।rnrnमटेरियल रिकवरी विभाग ने अक्टूबर 2020 से लगातार पिछले छह महीनों से बोरिया वाणिज्यिक परिसर से सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच रिकॉर्ड हासिल किया है। साथ ही मार्च, 2021 और वित्त वर्ष 2020-21 में भी बोरिया कमर्शियल कॉम्प्लेक्स से सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच का रिकॉर्ड कायम किया है।rnrnभिलाई स्टील प्लांट ने भारतीय रेलवे के लिए यूआईसी-60 प्रोफाइल के साथ आर-260 ग्रेड रेल का सफलतापूर्वक उत्पादन किया। इसके अतिरिक्त अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए कई नये उत्पाद का विकास कर उत्पादन को अंजाम दिया। इनमें शामिल है- बीआरएम से उत्पादित टीएमटी के विभिन्न ग्रेडस्, सेल सेक्योर ग्रेड के टीएमटी क्वाइल्स् तथा टीएमटी स्ट्रेट लैन्थ बार्स, इसी प्रकार मर्चेन्ट मिल से उत्पादित विभिन्न गुणवत्ता व आकार-प्रकार वाले चैनल्स, एंगल्स आदि। इसी प्रकार एसएमएस-3 से बीओएफ-सीसी रूट से उत्पादित विभिन्न आकार-प्रकार के ब्लूम्स इत्यादि।rnrnइसी क्रम में इस वर्ष मर्चेन्ट मिल ने दुर्गापुर स्टील प्लांट से प्राप्त सामग्री को 125 एमएम स्क्वेयर बिल्टेस् की सफलतापूर्वक रोलिंग की। तत्पश्चात रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल टीम ने पहल करते हुए मर्चेन्ट मिल हेतु एसएमएस-2 से प्राप्त ब्लूम्स की 125 एमएम स्क्वेयर बिल्टेस् में सफलतापूर्वक रोलिंग की।rnrnभिलाई स्टील प्लांट के इस धमाकेदार वार्षिक प्रदर्शन के लिए सेल के कॉरपोरेट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, सेल-बीएसपी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य उद्योग के लीडर्स ने भिलाई बिरादरी को बधाई संदेश दिया है।

Share. WhatsApp Facebook Twitter Email
Previous Articleअलीबाबा कंपनी के मालिक जैक मा दो महीने से ‘लापता’, चीन सरकार पर उठाए थे सवाल
Next Article कलेक्टर धर्मेश साहू की धर्मपत्नी श्रीमती उपमा साहू ने लगवाया कोरोना का पहला टीका
admin
  • Website

Related Posts

भट्ठा मिट्टी बांध एवं नहर निर्माण से किसानों के लिए वरदान साबित हुई

June 9, 2023

अंतागढ़ में रानी दुर्गावती, गुंडाधुर और वीर गैंद सिंह की मूर्ति का उद्योग मंत्री लखमा ने किया अनावरण

June 9, 2023

छात्रावास-आश्रमों में बच्चों को सर्वाेच्च प्राथमिकता से उपलब्ध कराए अच्छी सुविधाएं

June 9, 2023

Comments are closed.

12501/ 169
ADV
Ro No. 12441/169
Ro No. 12441/169
Ro No. 12441/169
RO- 12402/ 176
RO-12402/ 176
व्यापार

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 92 अंक ऊपर, निफ्टी 18650 के पार

June 9, 2023

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम

June 9, 2023

सरकार के ऐलान से पहले केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए आई खुशखबरी….

June 9, 2023

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया….

June 9, 2023
PTV Youtube Channel

शादीशुदा महिलाएं भी बन सकती हैं मिस यूनिवर्स

By adminAugust 22, 2022

मिस यूनिवर्स को लेकर एक नया नियम बनाया गया है। जिसके तहत अब शादीशुदा महिलाएं…

Contact
Contact

रमेश भगत
संपादक – प्रोप्राइटर
www.prabhattv.com
एड्रेस : F – 173 , आकाश गंगा , सुपेला , भिलाई , जिला – दुर्ग , छत्तीसगढ़

प्रभात मीडिया की सम्बद्ध संस्था www.prabhattv.com

मोबाइल : 9827181344

Email : prabhattvcg@gmail.com

असिस्टेंट कंसल्ट : छत्तीसगढ़ प्रभात ( वीकली न्यूज पेपर )
रजिस्ट्रेशन नंबर : CHHHIN / 2003 /14408

Facebook Twitter YouTube
About

Welcome to PrabhatTv, your number one source for the local news of chhattisgarh. We’re dedicated to providing you the very best and authentic video news of chhattisgrah state.

Copyright © 2023. PrabhatTv .
  • Home
  • Lifestyle
  • Fashion
  • Celebrities
  • Buy Now

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.