

ऽ बीएसपी का टीकाकरण अभियान सेक्टर-9 जेएलएन अस्पताल से हुआ शिफ्टrnऽ अब तक बीएसपी में लगभग 12000 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरणrnrnभिलाई / विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केन्द्र में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा था। इस टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 12000 लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लगाया जा चुका है। अब यह टीकाकरण सेक्टर-9 जेएलएन अस्पताल की जगह बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में किया जाएगा।rnrnविदित हो कि इस टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन 25 जनवरी 2021 को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता, ने किया था। बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर के मार्गदर्शन तथा एसीएमओ व शिशु रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. संबिता पण्डा के कुशल नेतृत्व में बीएसपी में चल रहे इस कोविड टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है।rnrnअब सेक्टर-1 अस्पताल में लगेंगे कोविड टीकेrnसेल-बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केन्द्र में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को बीएसपी के सेक्टर-1 स्थित अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। जिससे टीकाकरण अभियान को सुरक्षित रूप से अंजाम दिया जा सके। टीकाकरण की बुकिंग प्रक्रिया पूर्वानुसार जारी रहेगी। बुकिंग के अनुरूप ही टीकाकरण किया जाएगा।rnrnसेक्टर-1 अस्पताल में 1 अप्रेल से होगा प्रारंभrn1 अप्रेल, 2021 से बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। अतः सभी पंजीकृत व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु सेक्टर-9 अस्पताल की जगह अब बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में जाना होगा।rnrnप्रतिदिन 500 पंजीकृत व्यक्तियों का ही होगा टीकाकरणrnबीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में भी मुख्य अस्पताल की तरह टीकाकरण प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक टीका लगाया जाएगा। प्रतिदिन लगभग 500 पंजीकृत लोगों को टीका लगाया जा जाएगा।rnrnटीकाकरण को सफल बनाने में इनका है योगदानrnएसीएमओ व शिशु रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. संबिता पण्डा के कुशल नेतृत्व में इसके “एईएफआई” टीम के मुखिया डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, काॅर्डिनेटर, डाॅ. सुबोध साहा, डाॅ अन्नपूर्णी, डाॅ. कौशिक किशोर तथा आईटी काॅर्डिनेटर बी आर ढोके एवं वैक्सीनेटर सुश्री रीना व लवली, सुश्री चिंतामणी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की पूरी टीम इस सम्पूर्ण अभियान को सुरक्षित व सफलतापूर्वक अंजाम दे रही है।rnrnसुरक्षित टीकाकरण हेतु समुचित व्यवस्थाrnइस टीकाकरण कार्यक्रम को सुरक्षित सम्पन्न करने हेतु बीएसपी के सेक्टर-1 अस्पताल में समग्र व्यवस्थाएं कर ली गई है। बीएसपी में इस टीकाकरण कार्यक्रम को सुरक्षित सम्पन्न करने दो तरह के टीमों का निर्माण किया गया है। पहली टीम टीकाकरण के माॅनिटरिंग के कार्याें को अंजाम देती है। जिसमें कोविन एप ऑपरेटर्स, डाटा हैंडलर्स, वैक्सीनेटर्स, नर्सिंग स्टाफ शामिल है और दूसरी टीम जो “एडवर्स इफेक्ट फाॅलोविंग इम्यूनाइजेशन” जिसे “एईएफआई” टीम के रूप में जाना जाता है जिसमें चिकित्सक शामिल होते हैं जो टीकाकरण के पश्चात होने वाले किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव पर निरंतर नज़र रखते हैं। जिससे सुरक्षित टीकाकरण को अंजाम दिया जा सके। विदित हो कि “एईएफआई” टीम जिला अस्पताल के प्राधिकारियों को रिपोर्ट करती है। इस संदर्भ में बीएसपी अस्पताल में सुरक्षित टीकाकरण के व्यापक व असरकारी प्रबंध किए गए है। सुरक्षा के सभी मापदण्डो का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।







