

भिलाई नगर/ मास्क नहीं लगाने वालों पर निगम की टीम रात्रि में भी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल कर रही है! निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के नेतृत्व में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है! निगम की मोबाइल टीम पूरे भिलाई शहर में घूम-घूम कर सार्वजनिक क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र, मार्केट क्षेत्र, दुकानों एवं चौक-चौराहों में बिना मास्क लगाए घर से निकलने वाले लोगों व दुकानों में क्रेता तथा विक्रेता सभी पर मास्क नहीं लगाने को लेकर सघन मास्क चेकिंग अभियान चला रही है! इधर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्यवाही हो रही है! शराब दुकानों, बाजारों एवं व्यवसायिक स्थलों का निरीक्षण कर भीड़ को नियंत्रित कराया जा रहा है! मास्क चेकिंग अभियान की गठित टीम ने आज 445 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 39500 रुपए जुर्माना वसूल किया!rnपैसा नहीं होने का बहाना बनाने वालों से जुर्माना वसूली के लिए निगम ने की क्यू आर कोड की व्यवस्था की मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कई व्यक्तियों द्वारा पैसा नहीं होने का बहाना भी बनाया जाता है! अब यह बहाना नहीं बना पाएंगे क्योंकि निगम ने जुर्माना वसूली के लिए क्यू आर कोड की व्यवस्था की है! मोबाइल के माध्यम से जुर्माना की राशि सीधे निगम के खाते में जमा हो जाएगी! जुर्माना राशि प्राप्त होने के बाद इसकी रसीद भी सामने वालों को प्रदान की जाएगी!








