

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र ने 23 मार्च 2021 को उत्पादन के क्षेत्र में नये रिकॉर्ड बनाये। संयंत्र के माॅडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने 23 मार्च 2021 को 56 हीट उत्पादन कर नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया। इसके पूर्व का रिकॉर्ड 21 मार्च 2021 को बनाया गया था जब स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने 55 हीट उत्पादन किया था।rnrnएक और माॅडेक्स इकाई बार एवं रोड मिल ने भी 23 मार्च 2021 पुनः उत्पादन का नया रिकॉर्ड कायम किया। मिल ने माह समाप्त होने के पहले ही 23 मार्च 2021 तक 47015 टन उत्पादन करते हुए सर्वश्रेष्ठ माह के उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया, जो कि जनवरी, 2021 को उत्पादित 45608 टन उत्पादन के अपने पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बनाया।rnrnसेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने बीआरएम तथा एसएमएस-3 एवं उनके सहयोगी विभागों की टीम को इस कीर्तिमान हेतु बधाई प्रेषित की।







