

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने सदैव ही स्वच्छता के मुहिम को नया मुकाम देता आ रहा है। स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संयंत्र के विभिन्न विभागों व अनुभागों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।rnrnइस कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3), के भट्टाचार्जी के नेतृत्व में सेल-बीएसपी के एसएमएस-3 में स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनाँक 24 मार्च, 2021 को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाने हेतु स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत वेलफेयर बिल्डिंग-5 से एसएमएस-3 के डिस्पैच एरिया तक स्वच्छता रैली निकाला गया जिसमें शामिल लोगों ने स्वच्छता सम्बन्धी नारे लगाये तथा स्वच्छता के महत्व को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर्स का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों ने कार्यस्थल पर झाडू़ लगाकर सफाई अभियान का आगाज़ किया।rnrnइस अभियान के तहत एसएमएस-3 के चार्जमेन-सह-वरिष्ठ तकनीशियन, चुनेश्वर नायक ने यहां के कार्मिकों व अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर लोगों को जागरूक किया। इस स्वच्छता अभियान में एसएमएस-3 के महाप्रबंधक प्रभारी प्रकाश भंगाले, महाप्रबंधक व डीएसओ सुश्री पुष्पा एम्ब्रोस, महाप्रबंधक यतेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक अरविंद कुमार, महाप्रबंधक विजिथा, महाप्रबंधक सुधीर कुमार, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) विकास चन्द्रा, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री शालिनी चैरसिया व बड़ी संख्या में कार्मिक व अधिकारी शामिल हुए। यह आयोजन एसएमएस-3 एवं पर्सनल ऑफिस स्टील जोन-1 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।







