

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने सदैव ही स्वच्छता के मुहिम को नया मुकाम देता आ रहा है। स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संयंत्र के विभिन्न विभागों व अनुभागों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।rnrnइस कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग एवं नगर सेवा विभाग और पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा स्वछता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनाँक 21 मार्च, 2021 को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाने हेतु सेल-बीएसपी के पर्यावरण प्रबंधन विभाग एवं नगर सेवा विभाग और पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा सेक्टर-2, ए-मार्केट में साफ-सफाई की मुहिम छेड़कर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान का आगाज किया।rnrnइस अभियान के तहत यंहा के रहवासियों को शपथ दिलवाकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया एवं स्वछता और साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष में सेक्टर-1 क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया गया। इस प्रकार सेल-बीएसपी द्वारा साफ-सफाई व स्वच्छता के इस अभियान को सफल बनाने हेतु जन-भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।







