

भिलाई -शेयर एंड केयर फाउंडेशन, हुडको भिलाई द्वारा आज शहीद भगत सिंह की याद में रक्त दान शिविर करवाया गया । इस शिविर में कुल 87 लोगों ने रक्त दान किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव , कांग्रेस प्रदेश महामंत्री, जितेंद्र साहू , HTC संचालक, इंदरजीत सिंह (छोटू) मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रातः 9:30 से शुरू हो कर दोपहर के 3:30 तक चला। युवाओं ने यह शिविर लगवा कर संदेश दिया कि रक्त दान महा दान है और हम सब को यह दान करना चाहिए ।
इस आयोजन में 19 से ले कर 55 साल तक के लोगों ने हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष – जसदेव सिंह जब्बल, सचिव – हरबंस सिंह, कोषाध्यक्ष – अंकुर कुमार, उपाध्यक्ष – सुशांत पोद्दार, सह सचिव – किशन मिश्रा, ऋषभ पांडेय, हरचरण सिंह, मेहुल कुमार राणा, तानिया राणे, कंदनूर पूजा, भावना बंछोर, अमोल जोशी, पूजा भोसले आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष – जसदेव सिंह जब्बल द्वारा किया गया।







