

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमडी विभाग द्वारा दिनाँक 17.03.2021 को पुनर्निर्मित फेरो अलॉय डिपो क्र-1 का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) एस एन आबिदी के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। फेरो अलॉय डिपो क्र-1 का उपयोग मुख्यतः एसएमएस-1 को फेरो अलॉय प्रदान करने हेतु किया जाता था। परन्तु गतवर्ष एसएमएस-1 से उत्पादन बंद होने के बाद यह डिपो अनुपयुक्त होने की कगार पर था। साथ ही संयंत्र में उत्पादन में वृद्धि होने के कारण एक और फेरो अलॉय डिपो की जरूरत लगातार महसूस की जा रही थी। अपने पूर्व स्वरूप में अलॉय डिपो क्र-1 इस जरुरत को पूर्ण करने में सक्षम नहीं हो पा रहा था। नये डिपो के निर्माण में अत्यधिक संसाधनों की जरुरत थी एवं समय भी ज्यादा लगता।rnrnआरएमडी विभाग द्वारा एस एन आबिदी की परिकल्पना को साकार करने हेतु संयंत्र के आतंरिक संसाधनों को उपयोग में लाते हुए, फेरो अलॉय डिपो क्र-1 को ही अन्य उत्पादन इकाइयों एसएमएस-2 एवं 3 को फेरो अलॉय प्रदान करने हेतु उपयुक्त बनाने का बीड़ा उठाया गया। इस कार्य हेतु विभिन्न विभागों जैसे एमआरडी, सीईडी एवं प्लांट गेरेज के सहयोग से पूर्णतः संयंत्र के आंतरिक संसाधनों के प्रयोग से यार्ड को रूपांतरित किया गया एवं नयी इकाइयों को फेरो सिलिकॉन प्रदान करने योग्य स्वरुप दिया गया। इस रूपांतरण से न केवल नयी इकाइयों को फेरो अलॉय प्रदान करने में सुविधा होगी अपितु संयंत्र की फेरो अलॉय भंडारण क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।rnrnसम्पूर्ण कार्य महाप्रबंधक प्रभारी आरएमडी पी आर भल्ला के मार्गदर्शन एवं महाप्रबंधक आरएमडी आई सेनगुप्ता के निर्देशन में आरएमडी टीम द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम में आरएमडी विभाग द्वारा सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।







