

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में 18 मार्च, 2021 को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित जवाहर और नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डायरेक्टर इंचार्ज कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निदेशक प्रभारी सेल-बीएसपी अनिर्बान दासगुप्ता ने जवाहर और नेहरू पुरस्कार विजेताओं के प्रथम बैच को सम्मानित किया। इस अवसर पर राजीव सहगल, ईडी (वर्क्स), एस के दुबे, ईडी (पी एंड ए) और सुश्री निशा सोनी, सीजीएम (कार्मिक) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।rnrnआयोजित समारोह में कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों और सामाजिक दूरी से संबंधी मापदंडों के मद्देनजर, कान्फ्रेंस हॉल में सिर्फ पुरस्कार विजेता को ही आमंत्रित किया गया। परिवार के सदस्यों और अन्य सहकर्मियों को इस समारोह को देखने हेतु जूम लिंक के माध्यम से ऑनलाइन जोड़ा गया।rnrnअनिर्बान दासगुप्ता, निदेशक प्रभारी ने पुरस्कृतों को बधाई देते हुए, कहा कि यह पुरस्कार कंपनी के लिए आपके द्वारा दिए गए उत्कृष्ट योगदान की सराहना करने हेतु प्रदान की गई है। मैं आपसे भविष्य में ऐसे अनुकरणीय कार्य जारी रखने और दूसरों को प्रेरित करने का आग्रह करता हूँ। दासगुप्ता ने परिवार के सदस्यों के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा कि उनके समर्थन के चलते ही आपने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। निदेशक इंचार्ज ने कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने और ऑनलाइन शॉपिंग करने की अपील की। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने और टीकाकरण कराने को कहा।rnrnराजीव सहगल, ईडी (वर्क्स) ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों के लिए मान्यता और प्रशंसा मुख्य महत्व है। उन्होंने कहा कि टीम भिलाई ने चुनौतियों को स्वीकार करते हुए इस पर विजय पाने हेतु नई पहल की है। आज हमें अपनी माॅडेक्स इकाइयों के साथ निरंतर आगे बढ़ने की जरूरत है। आइए हम सब इसे मिलकर पूरा करें।rnrnएस के दुबे, ईडी (पी एंड ए) ने कहा कि कर्मचारियों के प्रयासों, प्रतिभा और ज्ञान की सराहना करने के लिए आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। आपकी टीम के सदस्यों को आप जैसे उत्कृष्ट कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मैं आपकी उपलब्धि के लिए आपके परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ।rnrnपुरस्कार विजेताओं को 18 से 20 मार्च 2021 तक और 22 मार्च, 2021 को विभिन्न चरणों में मेरिट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। नेहरू पुरस्कार योजना का उद्देश्य एक कर्मचारी द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए असाधारण कार्यों को प्रोत्साहित करना है। जिसमें वह उत्पादन, रखरखाव, सेवाओं, गुणवत्ता, लागत, कर्मचारी संबंध, स्वास्थ्य, प्रशासन, सुरक्षा आदि क्षेत्रों में निरन्तर योगदान देता है।rnrnउल्लेखनीय है कि इस वर्ष नेहरू पुरस्कार की सभी श्रेणियों के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया गया है। जवाहर पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के लिए, यह राशि 4000 रु से 8000 रुपये बढ़ा दी गई है। इसी प्रकार नेहरू पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के लिए यह राशि रुपये 3000 रु से 6000 रु बढ़ा दी गई है जबकि जवाहर लाल नेहरू समूह पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के लिए 5000 रु प्रति समूह से बढ़ाकर 10,000 रु प्रति समूह कर दिया गया है।rnrnकार्यक्रम का संचालन जे एन ठाकुर, जीएम (पर्सनल एंड आईआर एंड सीएलसी) ने किया तथा आभार प्रदर्शन सुश्री निशा बाउल, उप-प्रबंधक (पर्सनल एंड एचआरआईएसद्ध ने किया।








