

कोरोना संक्रमण को काबू में करने निगम प्रशासन ने झोंकी ताकत बिना मास्क वालों पर लगातार हो रही है कार्रवाईrnrnभिलाई नगर / कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू में करने के लिए निगम प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी है! विगत कुछ दिनों से मास्क नहीं लगाने वाले 1681 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 152380 रुपए जुर्माना वसूल किया जा चुका है! प्रदेश स्तर पर संभवतः यह सबसे बड़ी कार्रवाई है! कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मास्क नहीं लगाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है! बाजार क्षेत्र एवं दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है! कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने होटल, बाजार एवं दुकानों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर समझाइश दी जा रही है! निरंतर कार्यवाही करने के लिए दिन में अलग टीम एवं रात्रि के लिए अलग टीम का गठन किया गया है! सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों को रुकवाकर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है! कोरोना हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है! जहां मरीज प्राप्त हो रहे हैं उसके आसपास के संपूर्ण क्षेत्रों को सेनीटाइज किया जा रहा है! कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को और जागरूक होने की आवश्यकता है! छोटी-छोटी सावधानी बरतने से कोरोना को बड़ी मात दी जा सकती है! निगम प्रशासन बारंबार अपील कर रही है कि घर से निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं, हाथों को बार-बार धोए और सैनिटाइजर का उपयोग करें तथा कोरोना गाइडलाइन एवं शासन तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें! कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क और सावधान होने की आवश्यकता है! लक्षण दिखाई देने पर बिना देरी किए इसकी जांच कराएं! ऐसी सावधानियों से कोरोना को हराया जा सकता है!rnबीएसपी क्षेत्र में भी मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई नगर निगम भिलाई द्वारा बीएसपी के क्षेत्रों में भी मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है! बीएसपी क्षेत्र में ज्यादातर सिविक सेंटर, बोरिया मार्केट, सेक्टर 6 एवं इसी तरह के मार्केट में लोगों का आना जाना लगा होता है! निगम इन क्षेत्रों में दुकानों, ग्राहकों तथा राहगीरों के मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कर रही है!rnनिगम कर्मचारियों से भी वसूला गया जुर्माना निगम के कार्यालय में अचानक मास्क चेकिंग अभियान की गठित टीम ने समस्त विभागों का निरीक्षण आयुक्त रघुवंशी के निर्देश पर किया! अचानक हुई कार्रवाई से निगम कर्मचारियों को संभलने का मौका नहीं मिला! टीम सीधे विभाग में घुसकर फोटो ले रही थी! ऐसे 25 कर्मचारियों से जुर्माना वसूल किया गया जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था! निगमायुक्त ने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मास्क पहनकर ही कार्यालय कार्य का संपादन करें! निगम कार्यालय में प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड के द्वारा मास्क चेकिंग करने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है!







