

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में 16 मार्च, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 16 मार्च, 2021 को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाने हेतु सेल-बीएसपी के नगर सेवाएँ विभाग के जन स्वास्थय विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आगाज़ किया। सम्पूर्ण सेल में “स्वच्छ सेल, सुरक्षित सेल” के नारे के साथ स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई। अपने कार्यस्थल को साफ और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।rnrnजन स्वास्थय विभाग ने स्वच्छता का जगाया अलखrnस्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर, स्वच्छता से संबंधित पर्चे बांटे गए और साथ ही पाॅलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने हेतु लोगों को प्रेरित किया। इसके साथ ही जन-सामान्य को गीला कचड़ा और सूखा कचड़ा को अलग-अलग करने की समझाईश दी गई। सड़कों की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया। साथ ही सड़क के किनारे उगे झाड़ियों की कटाई तथा बिखरे पोलीथीन की सफाई की गई।rnrnएसपी-2 ने स्वच्छता की ली शपथrnसंयंत्र के सिंटर प्लांट-2 में भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंटर प्लांट-2 के मुख्य महाप्रबंधक बी आर पलाई उपस्थित थे। इसके अलावा एसपी-2 के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने स्वच्छता का शपथ लिया। प्रबंधक (कार्मिक) व्ही रामा राव ने स्वच्छता शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के महत्व पर परिचर्चा आयोजित किया गया। इस चर्चा में बड़ी संख्या में विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपनी प्रतिभागिता दी। इसके तहत विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के विश्राम कक्ष के समक्ष बने रास्ते को साफ किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।rnrnसेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने सदैव ही स्वच्छता के मुहिम को नया मुकाम देता आ रहा है। स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संयंत्र के विभिन्न विभागों व अनुभागों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इन आयोजनों में भिलाई बिरादरी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।







