

भिलाई।समीपस्थ ग्राम नंदौरी में 15 मार्च सोमवार को संध्या 7: 30 बजे राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रपति पुरुस्कृत रजनी रजक समेत अंचल के ख्याति प्राप्त कवि,रचनाकार अपने गीत, गजल ,और कविता दर्शकों के बीच प्रस्तुत करेंगे । उक्त कार्यक्रम की जानकारी रामकुमार धनकर ने दी।और लोगो को इस कवि सम्मलेन को सुनने आंमत्रित किया है








