भिलाई। भिलाई सेक्टर 10 में सड़क नंबर 42 और उसके आसपास के रहवासियों ने पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह के सहयोग और पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रशांत वर्मा के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया गया और यह वृक्षारोपण दिवंगत बीएसपी कर्मियों की स्मृति में किया गया जिसमें उनके परिजनों और बीएसपी कर्मियों ने वृक्षों के बड़ा होने तक उनकी देखभाल और संरक्षण करने का संकल्प लिया।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में पार्षद सुभद्रा सिंह ने कहा कि वार्ड के नागरिकों की ये बहुत अच्छी पहल है कि उन्होंने बीएसपी में सेवाएं दे चुके अपने दिवंगत तक परिजनों की स्मृति में वृक्ष लगाने और उनका संरक्षण करने का निर्णय लिया है। यह प्रकृति और पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ अपने परिजनों को अपनी यादों में जीवित रखने का बहुत अच्छा कदम है।
nnnnपूर्व जनपद अध्यक्ष धमधा प्रशांत वर्मा ने कहा कि सेक्टर 10 भिलाई में निवास करने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मी एवं अधिकारी आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके द्वारा दी गई सेवाओं के कारण ही भिलाई इस्पात संयंत्र ने अनेकों उपलब्धियां हासिल की है। भिलाई नगर और बीएसपी के लिए उन्होंने जो अपनी ऊर्जा और खून पसीना लगाया है उन्हें नमन करके उनकी स्मृति में वृक्षारोपण करके वृक्ष का लालन-पालन और संरक्षण करते हुए हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं, यह पर्यावरण और प्रकृति के लिए भी एक सच्ची सेवा है।
nnnnइस अवसर पर दिवंगत बीएसपी कर्मचारियों के परिजनों में कुमारी देवी वर्मा, राजेश जोशी, मधुसूदन कठपालिया, मिताली तरफदार, आदित्य माथुर, प्रवीण देवधरे, सविता शर्मा, वी एस कृष्णन, राजेश पिल्ले, प्रतिमा गिरी गोस्वामी, केके द्विवेदी, अर्थव जोशी, श्रीनिवास राव, कपिल हीरानी, सुजाता नायर, अनुराग वर्मा, मोहनीश वर्मा, नोमेश्वर वर्मा, रमा देशमुख एस विजय कुमार, रंजना माथुर, राजश्री देवधरे ने वृक्षारोपण किया साथ ही रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया जिनमें प्रमुख रूप से गोविंदन, अंजलि राऊत, एसके श्रीवास्तव जयशंकर, राहुल श्रीवास्तव, दिलीप गढ़ेवाल, मनोज कुमार, राजेश सुकतेल, यूके तरफदार, शैलेंद्र राऊत, श्याम राज शुक्ला ने वृक्षारोपण किया।
n