भिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा “हरियर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम” के तहत सेक्टर-9 एवं जवाहर उद्यान के सामने में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि सेल-बीएसपी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार “हरियर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। “एक घर एक पौधा” लगाने के अभियान को सफल बनाने हेतु बीएसपी का उद्यानिकी विभाग ने 05 जुलाई को जवाहर उद्यान से नागरिकों को हजारों पौधों का वितरण किया।rnrnइस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग) एवं बीएसपी के सीईओ श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने निवास में वृक्षारोपण किया।rnrnइसके अतिरिक्त संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) श्री मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री राकेश, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एस के दुबे एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने निवास में वृक्षारोपण किया गया।rnrnइस अवसर पर सीजीएम (नगर प्रशासन) श्री पी के घोष सहित महाप्रबंधक (उद्यानिकी एवं जनस्वास्थ्य) डाॅ जी के दुबे ने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।rnrnविदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव ही पर्यावरण के प्रति जागरूक रहा है। इसके चलते सेल-बीएसपी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संयंत्र के प्लांट, टाउनशिप एवं माइंस में लगभग 56 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया गया है। इसके अतिरिक्त हरियर छत्तीसगढ़ अभियान में भाग लेते हुए भिलाई एवं इसके आसपास के सड़कों के 310 किलोमीटर लम्बाई को कवर करते हुए रोड साइड में लगभग 6.2 लाख पौधे लगाये गये हैं। वर्तमान वित्तवर्ष के दौरान बीएसपी ने टाउनशिप और उसके परिधीय क्षेत्रों में 47,438 पौधे लगाए हैं जो भविष्य में “हरित चादर” का निर्माण करेंगे। अपने इसी प्रयास को और सुदृढ़ करने हेतु आज 6 जुलाई को भी विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।

