

भिलाई -भारतीय युवा कांग्रेस के दुर्ग जिला महासचिव मोहम्मद नजरूल इस्लाम के नेतृत्व में भिलाई तीन थाना प्रभारी संजीव मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया यह ज्ञापन बहुत दिनों से भिलाई तीन में चल रहे सट्टा व जुआ का खुला व्यापार के ख़िलाफ़ शिकायत किया गया जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ़ जल्द से जल्द कार्यवाही न किए जाने पर युवा कांग्रेस करेगी प्रदर्शन आज ज्ञापन सौंपने पहुँचे युवा कांग्रेस के दुर्ग जिला महासचिव नज़रुल इस्लाम, सेवादल युवा ब्रिगेड के दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष संदीप साहू ,भिलाई चरोदा ब्लॉक संयोजक श्रीकांत वर्मा ,युवराज कश्यप ,तरुण साहु, विनय हअग्रहरि,पंकज वर्मा वह अन्य युवा साथी ज्ञापन देने पहुँचे जुआ सट्टे से कई मासूमों के घर बर्बाद हो चुके हैं ।







