

भिलाई -भिलाई 3 सिरसा गेट के समीप स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर जहा की राधा कृष्ण की मूर्ति भी विराजमान है उक्त स्थल पर वर्तमान समय मे भू माफिया की नज़र गड़ी हुई है ,येन केन प्रकरेण उक्त स्थल को हथियाने का प्रयास भू माफियाओं द्वारा लगातार किया जा रहा हैं, जबकि उक्त स्थल के तमाम दस्तावेज मंदिर पुजारी के पास मौजूद हैं,,
जिनके द्वारा, समय समय पर नगर निगम भिलाई -,3 को अवगत भी कराया गया है,वर्ष करीब 2006 से यह मंदिर स्थित है,, भू माफियाओं की सांठ गांठ होने की वजह से,उक्त स्थल पर मंदिर ना रहे,इस बाबत लगातार प्रयास हो रहे हैं, जिसके तहत,विगत दिनों नोटिस देने के पश्चात बिना स्वामी पक्षकार को सुने ,नगर निगम से बल पूर्वक मंदिर की बाहरी दीवाल तोड़ दी ,व मंदिर तोड़ने की बात की जा रही है,, जिसके विरुद्ध आज हिन्दू रक्षा मंच ,हिन्दू जागरण मंच,शिवसेना, व बजरंगदल के सदस्य हिन्दू जागरण मंच के दुर्ग जिला महामंत्री विक्की शर्मा के नेतृत्व में,मंदिर बचाओ समिति की बैठक आहूत की गई,जिसमे सनातन धर्म प्रेमियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई,जिसमे वरिष्ठ गण सहित,समाज सेवी संगठन ,अधिवक्ता , व महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी दी,आगे मंदिर निर्माण में हो रहे बाधाओं से लड़ने हेतु,आंदोलन आरंभ करने का निर्णय सभी संग़ठन की सहमति से तय हुआ,,उक्त बैठक में,विक्की शर्मा, पंडित अजय मिश्रा,शैलेन्द्र सोनी , ठाकुर निहाल , अवधूत जोशी , भास्कर तिवारी , इंद्रजीत सिंह , संतोष कुमार ,राम साहू , जवाहर सिंह , शैलेश निर्मलकर ,कोमल निर्मलकर , अंकित यादव ,कामेश साहू , हरीश उपाध्याय , सौरभ तिरथु पूरे ,श्रीमति स्नेहा वैध अधिवक्ता श्रीमतीरेखा गुप्ता ,श्री मतिरानू परहो , श्रीमतिश्रेय सिंह ,
सहित तमाम धर्म प्रेमी उपस्थति थे। उक्त जानकारी प्रेस के माध्यम से विक्की शर्मा ने दी ।








