कलेक्टर के मार्गदर्शन में कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया प्रशिक्षणrnजगदलपुर. जिला संयुक्त कार्यालय में आज एक अलग ही माहौल देखने को मिला जब कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय और संयुक्त कार्यालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों व शाखाओं में कार्य करने वाले चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक सह कार्यशाला में मोचो ऑफिस नंगत ऑफिस की पररिकल्पना किस प्रकार होना चाहिए के संबंध में कर्मचारियों से चर्चा और सुझाव लिए और मास्टर टेªनर के द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने कहा कि कार्यालय में सर्वप्रथम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लोग ही पहुंचते उसके बाद अधिकारी आते हैं और कार्यालय से रवाना होने वाले में अंतिम व्यक्ति की रूप में आप ही लोग होते हैं, इसलिए पहला दायित्व आपका ही है कि कार्यालय का वातावरण कैसा हो। श्री बंसल ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सुझावों का स्वागत करते हुए ’’मोचो ऑफिस नंगत ऑफिस’’ के तहत कार्यालय का रखरखाव किस प्रकार किया जाए इसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।rnrnबैठक सह कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहित आर्य ने कर्मचारियों को आफिस की साफ-सफाई, साज-सज्जा, बाहर से आने वाले आगंतुको को पेयजल, बैठने की व्यवस्था और शाखा की सही जानकारी सहित अपनी व्यवहार से अधिकारियों का दिल जीतना, कार्यालय के विभिन्न बस्ता, फाईलों का व्यवस्थित संधारण आदि की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, डिप्टी कलेक्टर दीप्ति गौते, नरेन्द्र पैकरा, अधीक्षक श्री हरिनाथ देवांगन, जिला नाजिर श्री जितेंद्र देवांगन सहित जिला कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण बैठक में उपस्थित थे। बैठक सह कार्यशाला में

