दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग में 62 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने वाले सहायक ग्रड-3 सईद खान और भृत्य शिव चंद्राकर को नगर पालिक निगम कर्मचारी अधिकारियों ने एक सादा समारोह आयोजित कर उन्हें ससम्मान बिदाई दिये। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारी सईद खान ने कहा अपने सेवा काल के दौरान मुझे निगम परिवार से पूरा सहयोग मिला। अनेक विभागों का कार्य सम्पादन करने में विभागीय अधिकारियों ने साथ दिया। जिसके कारण अनेक विभागों के कार्यो को सहर्ष रुप में निष्पादन कर पाया। बिदाई कार्यक्रम में उपस्थित निगम सचिव शरद रत्नाकर तथा कार्यालय अधीक्षक राजकमल बोरकर ने सईद खान को फूलमाला पहना कर उसका सम्मान किया । उन्होनें कहा सईद खान एक कर्मठ कर्मचारी थे वे अपने कार्य को ईमानदारी से करना उनकी पहली प्राथमिकता होती थी। कार्य से संबंधित कोई भी समस्या के लिए बेखौफ अपनी बात उच्चाधिकारियों के समक्ष रखते थे । निगम परिवार की ओर से कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी सईद खान और शिव चंद्राकर को उपहार भेंट कर उन्हें भावभिनी बिदाई दी । बिदाई कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, प्रभारी बाजार अधिकारी थान सिंग यादव, मनोहर साहू, ईश्वर वर्मा, भुवन साहू, श्रीमती लता वर्मा, श्रीमती मंदाकनी वर्मा, भूपेन्द्र गोईर, पवन यादव, मोती साहू, रवि यादव सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

