n
n
पाटन ।पाटन के आर्यवत हायर सेकेंडरी स्कूल (निजी विद्यालय) में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र अमन कश्यप ने 96.83% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमन चंगोरी निवासी महेंद्र कश्यप एवं अनिता कश्यप के सुपुत्र हैं। शिक्षक और पालकों ने बताया कि अमन प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहा है। इसने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता पिता , बहन अंजलि कश्यप , प्रिंसिपल तथा अपने शिक्षक शिक्षकाओ को दिया है। अमन ने कहा कि साल की शुरुआत से ही पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए ।अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार प्रयास करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।जिससे बेहतर परिणाम मिलता है।

