सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल।rnrnबीएसपी से 34 कार्यपालक एवं 137 गैर-कार्यपालक सेवानिवृत्त।rnrnजून में कुल 171 कार्मिक व अधिकारी हुए सेवानिवृत्त।rnrnभिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने कम्पनी की सेवा से जून, 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों एवं गैर-कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें संयंत्र के विभिन्न विभागों व सभागारों से विदाई दी। इस दौरान कोरोना वायरस से निर्मित विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाता है।rnrnइन समारोहों को सादे रूप में प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग दिनों व समय पर आमंत्रित कर कार्मिकों व अधिकारियों को विदा किया गया। साथ ही इन समारोह में कोरोना वायरस हेतु जारी सोशल डिस्टंेसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। इस हेतु कोई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इस माह बीएसपी से कुल 171 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त। जिसमें 34 कार्यपालक एवं 137 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।rnrnसेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जून में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन) श्री पी कुलकर्णी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आई एंड ए) श्री आर के गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) श्री डी डी पात्रा सहित संयंत्र के अन्य अधिकारीगण सर्वश्री आर जी गुप्ता, के के चक्रबोर्ती, निर्मलेन्दु डे, प्रवीण मिश्रा, सुब्रत कुमार साहा, विजय कुमार खरे, अशोक कुमार गजभिए, सतीश कुमार सराफ, रामानंद सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, शिव शंकर सामंतरे, एस के चन्द्राकर, एस सी अग्रवाल, डी चन्द्रशेखर, बी व्ही रविशंकर, राजेन्द्र जोशी, सी एस पशीने, डाॅ राजू भैसारे, जी पी तिवारी, के आर मेहरा, एम सी अधिकारी, राजेश कुमार गुप्ता, एस डी भट्ट, पी के जैन, एम के दाव, जगदीश प्रसाद, राजेश शर्मा, विजय सिंह ठाकुर, एस के गुहे, राकेश कुमार दुबे एवं लक्ष्मी जायसवाल शामिल हैं।

