महापौर ने किया आनंद सरोवर बघेरा में वृक्षारोपणrnदुर्ग। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा नगर निगम सीमा अंतर्गत बघेरा के ब्रम्हकुमारी आश्रम आनंद सरोवर में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन,सभापति राजेश यादव, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, ब्रम्हकुमारी राजयोगिनी दुर्ग जोन इंचार्ज के साथ सुगंधित पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर ब्रम्हकुमारी आनंद सरोवर इंचार्ज द्वारा निगम के उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किये। कार्यक्रम में एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, मनदीप सिंह भाटिया, सुश्री जमुना साहू, जिलाध्यक्ष गया पटेल, पार्षद विजयेन्द्र भारद्वाज, सुश्री श्रद्धा सोनी, श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती कुमारी राकेश भारती, उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह, श्रीमती रत्ना नारमदेव, निखिल चिखचरिया, श्रीमती प्रियंका एवं अन्य उपस्थित थे।rnइस अवसर पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा शहर को सुन्दर और हरा-भरा करने पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा द्वारा निरंतर प्रयास किया जा हैं। उनके नेत्त्व में निगम द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण कार्य किया गया । आज आनंद सरोवर बघेरा में फलदार और छायादार पौधा रोपा गया। निश्चित रुप से बघेरा के इस सरोवर में वृक्षारोपण होने से आश्रम के लोगों और आने वालों को इसका लाभ मिलेगा। वार्ड पार्षद कुमारी राकेश भारती की मांग पर विभाग प्रभारी श्रीमती वर्मा द्वारा यहॉ वृक्षारोपण की योजना बनायी गयी। उन्होनें शहर के आम नागरिकों से भी अपील कर कहा हम सभी मिलकर शहर को सौदर्यीकृत करने एक पौधा अवश्य लगायें। यह आज की परिस्थिति में नितांत आवश्यक हैं । उन्होनें ब्रम्हकुमारी आश्रम के बहनों से कहा वृक्षारोपण के बाद उसमें खाद, पानी सिंचित कर उसकी देख-रेख अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान ब्रम्हकुमारी की रीटा बहन, कामिनी बहन, दामिनी बहन, सीता बहन, उर्मिला बहन, रेणुका बहन, सारिका बहन, देवकी बहन, मिथीलेश बहन, एवं रंजना बहन आदि उपस्थित थे ।

