

भिलाई -प्रदेश की सुप्रसिद्ध संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन जो कि समय-समय पर साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने में अग्रणी रहती है 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना में लॉकडाउन के दरमियान एक अच्छी पहल का आगाज किया कलमकार की खोज 2020 में 200 वीडियो मैं 22 वरिष्ठ साहित्यकार और 30 कनिष्ठ साहित्यकार का चयन वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया बहुत गर्व की बात है कि भिलाई की कवित्री डॉक्टर बीना सिंह का भी चयन हुआ संस्था के प्रमुख लोकप्रिय शायर








आशीष राज सिंघानिया तन्हा का बहुत-बहुत धन्यवाद युवा शहर मनोज शुक्ला देवेंद्र परिहार मिलन मलरीहा और समस्त टीम को हार्दिक धन्यवाद इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार नर्मदा नरम मिश्र मीर अली मीर अरुण निगम सभी वरिष्ठ साहित्यकारों और सभी चाहने वालों को हार्दिक धन्यवाद
n