गुणवत्ता के साथ पुनः बनाने ठेकेदार को दिये गये निर्देषrnrnदुर्ग. बघेरा वार्ड 56 में बनाये जा रहे सामुदायिक भवन को तुड़वाकर पुनः निर्माण करने निगम अधिकारियों द्वारा निगम ठेकेदार जे.पी. मेश्राम को निर्देष दिया गया है। अधिकारियों ने जल्द से जल्द समय सीमा में कार्य पूर्ण करने भी कहा है। कार्यवाही के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेष पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीष केषरवानी, उपअभियंता कु0 आसमा डहरिया व ठेकेदार उपस्थित थे। rnउल्लेखनीय है कि बघेरा निवासियों की मांग पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बघेरा वार्ड 56 में माननीय ,राज्य सभा सांसद श्री मोतीलाल वोरा जी के निधि से 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य केवल लेंथ और बिम्ब तक ही किया गया था जिसका निरीक्षण निगम अधिकारियों द्वारा किया गया। जहाॅ पाया गया कि ठेकेदार ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लाईन लेबल और गुणवत्ता ठीक रखा है। उन्होनें स्वयं खड़े होकर लेंथ बिम्ब कार्य को तुड़वाया। उन्होनें पुनः साुदायिक भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देष दिये। निगम आयुक्त ने निगम ठेकेदारों को निर्देषित कर कहा है कि ठेेकेदार अपने कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता और जिम्मेदारी से समय सीमा में अवष्य पूर्ण करें। निगम के अधिकारियों को वार्ड में निर्माण कार्य के माॅनिटरिंग करने निर्देषित किया गया है। कार्य में लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें।

