
दुर्ग 29 जून। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रशांत कुमार ठाकुर दुर्ग जिले के नये पुलिस अधीक्षक बनाए गए । वहीं दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव का तबादला राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत दुर्ग जिला पुलिस की कमान अब प्रशांत ठाकुर संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रशांत ठाकुर की यह चौथे जिले में पदस्थापना है। इसके पहले जशपुर, बेमेतरा भाटापारा और बलौदाबाजार जिले में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी प्रशांत ठाकुर पूर्व में सीएसपी सिविल लाइन रायपुर, सीएसपी सिटी कोतवाली रायपुर, एएसपी दुर्ग ग्रामीण, एएसपी रायपुर ग्रामीण,एक माह तक एएसपी रायपुर शहर, एएसपी दुर्ग शहर, एएसपी कबीरधाम और एटीएस में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। आपको बता के की प्रशांत ठाकुर मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी भी रह चुके है

