

भिलाई। भिलाई के सेक्टर 8 स्थित सुनीति उद्यान के लाफ्टर क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादाई पहल करते हुए उद्यान भीतर बड़ी संख्या में पौधारोपण किया। समिति के सदस्यों ने उद्यान में विगत महीने भर में 500 से ज्यादा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपण कर मिसाल कायम की है। जिसमें गुलमोहर, बरगद, पीपल, आम, जामुन, अमरूद, जैसे फलदार एवं छायादार वृक्षों के साथ ही दुर्लभ सफेद चंदन का पौधा भी लगाया है। केवल यही नहीं उनके द्वारा आगामी दिनों में उद्यान के चारों ओर 300 से भी ज्यादा अशोक वृक्षों के लगाने का लक्ष्य भी रखा गया हैं। इस प्रेरणादाई कार्य के टीम लीडर रामानंद दीवान आबकारी विभाग में पदस्थ है वे खुद एक बहुत बड़े पर्यावरण प्रेमी है उनका कहना है की वृक्ष हमारी धरती का सौंदर्य है उनके बिना जीवन नीरस और अधूरा है। हम जिस वातावरण में रह रहे हैं उसका ऑक्सीजन और जिन फलों को हम खाते हैं, उन पेड़ों को हमने नहीं लगाया बल्कि हमारे पूर्वजों के द्वारा लगाए गए पौधों की बदौलत हम उनका दोहन कर रहे हैं। इसी तरह हमें भी अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ वातावरण एवं ऐसी विरासत छोड़कर जाना चाहिए जिस पर हम गर्व कर सके। उनकी ही पहल पर यह मुहिम शुरू की गई है जिसमें भिलाई दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार एवं नव प्रदेश अखबार के प्रधान संपादक यशवंत धोटे का साथ इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने में अहम रोल निभा रहा है। लाफ्टर क्लब से जुड़े लगभग 15 सदस्य ना केवल पौधारोपण कर रहे हैं बल्कि उनकी देखभाल भी प्रतिदिन करते हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा संचालित लाफ्टर क्लब स्थल के आसपास बारिश के मौसम में बेतरतीब से उगे हुए झाड़ियों को भी साफ सुथरा कर सफाई मित्र की भूमिका निभा रहे हैं। लाफ्टर क्लब के सदस्य यशवंत धोटे, रामानंद दीवान, सुनील दास, हरे राम पांडे, अशोक वैद्य, एम मोहन कुमार, आनंद राम विश्वकर्मा, एस एन पर्घनिया, काजल हलधर, एनएल चंचल, पीके देवदास, विमल साहू, राकेश देवदास, पीएल देशमुख, जी एस ठाकुर, सागर बोरकर, लड्डू तिवारी, रामकुमार साहू, एन एन राव, वेंकट राव, सोलोमन आदि
सदस्य आपने स्वयं के पैसे से पौधों की व्यवस्था कर इस पुनीत कार्य में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।








