

भिलाई -छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों कि से ओर अपील करते हुए कहा कि जुलाई माह मे दिए जाने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि को दिए जाने का आदेश की रोक वाले आदेश पर पूनः विचार कर जुलाई से नियमित वेतनवृद्धि लगाने आदेश जारी करे । कोरोना रोकथाम ओर नियंत्रण मे लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों ने प्रदेश के लिए शासन प्रशासन के हर स्तर पर सहयोग कर प्रदेश की जनता को मजबूत संबल दिया है । छ ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि सम्पूर्ण बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाने हमारे स्वास्थ्य योध्दा नदी, नाले,झील,ओर दुर्गम क्षेत्रों मे अपनी जान जोखिम मे डालकर दूसरी तरफ कोरोना वैश्विक महामारी मे जनता की सेवा कर रहे है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशील है मजदूर किसान श्रमिको ओर व्यापारी ओर आम जनमानस के साथ वे प्रदेश 5लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारियों के हित मे भी जरूर ऐतिहासिक निर्णय करे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड19 मे राज्य सरकार बीमा के साथ प्रतिमाह नियमित जोखिम भत्ता दिए जाने ओल शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की ए एन एम ,स्टाफ नर्से,लैब टैक्निशियन,जे डी एस कर्मचारियों को नियमित करने की मांग रखी है मांग करने वालो मे डा पीयम सिंह, डा अर्चना पांडेय, डा स्वामी देव,डा आशीष शर्मा,डा सी बी एस बंजारे, डा पटेल,डा ठाकुर, प्रज्ञा कुशवाहा, एम पंडैया, जसविंदर कौर,तृप्ति चंदाकर, आलिया खातून, श्रीमतीएम बैनर्जी, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती संध्या वर्मा देवेंद्र राजपूत, बमेन्द् राव ,मुरली मनोहर, यशवंत साहू,भोज साहू,समीर रात्रे,के वेकंट राव,वेगु ग्वेल, नीना चक्रवर्ती, देवीला चंदाकर,,हेमलता गीते,हर्षा,हिमांशु, दौपद्री, ओमेशवरी, मनीषा ने अपनी मांग मुख्यमंत्री से रखी है








