गरियाबंद. पांडुका पुलिस थाना के तत्वावधान में चारो धाम चौक पांडुका में पुलिस के जवानों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जनता को नशा मुक्ति संदेश दिया। ए एस आई सिदार ने नशा से दूर रहने की अपील की।नशा से शरीर का नाश हो जाता हैं।इसलिए नशा से अपने आप दूर रखें।चारों धाम चौक में पांडुका पुलिस के जवानों के द्वारा जनता को नशा से मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर ए एस आई एन एस सिदार, आरक्षक चमन कुर्रे , ग्राम पंचायत सरपंच दुजेश्वर ठाकुर,उपसरपंच भवानी शंकर सोनी, टोमन वर्मा, अरविंद निर्मलकर, प्रमोद साहू, विनोद सेन, संतोष चक्रधारी,पवन साहू लोमश साहू ,द्वारिका साहू,उत्तम साहू, धनसाय साहू आदि।

