गरियाबंद । नवागढ़ परिक्षेत्र के ग्राम दर्रीपारा के एक घर मे अवैध रूप से रखे लकड़ी और फर्नीचर को सर्च वारंट से जप्ती बनाते हुए कार्यवाही किया जा रहा है । जिसमे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नवागढ़ निवासी जागेश्वर ध्रुव के घर मे अवैध रूप से बनवाकर रखे एक पलंग के साथ सागौन बीजा और सराई लकड़ी के 17 नग पल्ला जो 0 ,363 गहन मीटर के लगभग है और उसकी कीमत 50 हजार की बताई जा रही है उसे जप्त किया गया है ,वही वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ब्यक्ति के घर मे अवैध लकड़ी होने की जानकारी मिलते ही वन विभाग द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल से दिशा निर्देश लेते हुए उपवनमण्डलाधिकारी मनोज चंद्राकर के माध्यम से सर्च वारंट जारी कर वनपाल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी शिवनारायण वर्मा अपनी टीम लेकर जागेश्वर के घर और बाड़ी की तलाशी लिया गया जिसमे उक्त लकड़ी को अवैध रूप से लाकर रखा गया था उसकी जप्ती बनाकर आरोपी के खिलाफ भा वन अधिनियम 1927 की धारा 33 छ ग संरक्षित वन नियम 1960 एवम छ ग काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के अंतर्गत वन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है ।

