

भिलाई /प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर व भिलाई विधान सभा अध्यक्ष अफ़रोज़ खान के मार्गदर्शन पर दुर्ग जिलामहासचिव अर्जुनशर्मा के नेतृत्व में निरंतर पेट्रोल के दाम में वृद्धि के विरोध में आज पावर हाउस चौक में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।।साथ विधान सभा महासचिव अखिलेशजोशी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सभी साथियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया गया।। वरिष्ट युवा कांग्रेस के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व वर्तमान एल्डरमैन सुनीलगोयल जी ने बताया कि लगातर पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने के कारण जानता का हाल बेहाल है साथ केंद्र की सभी नीतियां विफल साबित हो रही कार्यक्रम में युवा साथी अजीत सिंह, विश्वजीत ,बी सूरज, नवीन अग्रवाल, सुमीत सिंह, विवेक,प्रशांत सिंह, संकेश पाल,शुभम शर्मा,अयूब,सन्नी देवगन,संजय आदि मौजूद थे।







