दुर्ग –हिन्दू युवा मंच की दुर्ग नगर इकाई ने महान वीरांगना “रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सिविल लाइन चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया, शाम 5 बजे कार्यकर्ता एकत्रित हो उन्हें पुष्पमाला पहना उन्हें पुष्प अर्पित किया गया, इस अवसर पर उनका जीवन परिचय वृतान्त के रूप में दिया गया, “कोरोना महामारी” को देखते हुए शासन के नियमानुसार “सोशल डिस्टेंसिंग” का पालन करते हुए मास्क पहनकर किया गया..!


जिसमे प्रमुख रूप से गोविन्द राज नायडू, श्रीकुमार नायर, राजेश शर्मा, अरुण सिंह , शरद शुकला, राकेश तिवारी, राजा देवांगन, दिनेश मिश्रा , ऋषि चौहान ,राहुल जैन, हितेंद्र राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, हरि जगबेड़ा एवं 30 कार्यकर्ता एवं छात्र मंच से शिवम सिंह, गुलसन शर्मा,रवि भारती,शिवम मिश्रा, प्रशांत यदु, अनिकेत यादव,एवं 40 कार्यकर्ता छात्रा मंच से दीक्षा यादव, भाविका,चंचल,सुनैना, उपस्थित थे..!
n