धमतरी। इस वर्ष एक तरफ बरसात से पहले कई वार्ड में नालियों की सफाई की जा रही है वहीं नगर के सबसे बड़े बाजार गोलबाजार का पानी गिरते ही बुरा हाल हो जा रहा है, जहां आम जनता एवं वहां के व्यापारियों को इस मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं व्यापारी राजेश वाधवानी, प्रमोद पटेल, सुरेंद्र निषाद, तेजकरण ने बताया इस वर्ष बहुत ही ज्यादा परेशानी होने लगी है। इससें निजात दिलाने के लिए नगर निगम को भी अवगत करा दिया गया है और नालियों को भी बंद कर दिया गया। जिसके कारण एक ही लाईन में पानी भर जाता है फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है वहीं निगम और कलेक्टर परिसर आवक-जावक में लिखित में दिया गया है साथ ही कुछ व्यापारी अपने दुकानों के ऊपर निगम द्वारा सेट लगाऐ आए थे उनको निकाल कर खुद सेट लगा दिए है। 7 फिट बाहर निकाल दिया गया है और उसमें हुक लगा दिए है, जिससे छोटी व्यापारियों को दिक्कत होने लगी है। जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने कहा की बरसात से पहले लिखित में भी निगम एवं आवक-जावक में दे दिया गया है फिर भी अभी तक कोई आला अधिकारी नहीं देखने आए है। जब की पानी गिरते ही दुकानों के सामने पानी भर जाता है और व्यापार नहीं हो पाता। इस पर निगम को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करना चाहिए।

