वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर माल्यार्पण करने पहुंची विधायकrnधमतरी। मुगल शासकों को अपने पराक्रम से पस्त करने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर विधायक रंजना साहू एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिक गण गोकुलपुर चौक पर स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। जहां पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती एक ऐसी वीर योद्धा रही जिन्होंने मुगल शासकों को ध्वस्त कर दिए थे। वीरांगना रानी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है व महिलाओं को कमजोर समझने वालों के लिए एक उदाहरण भी। गोंडवाना समाज में रानी दुर्गावती एक ऐसी योद्धा जो मुगल साम्राज्य के सामने झुकना पसंद नही कीऔर अपनी अस्मिता के लिए युद्ध भूमि को चुना। कई बार शत्रुओं को पराजित करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थी। ऐसी योद्धा को मैं प्रणाम करती हूं एवं समस्त सामाजिक बंधुओं को बलिदान दिवस की शुभकामनाएं देती हूं। वीरांगना रानी दुर्गावती को माल्यार्पण कर नमन करने विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के साथ शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, शहर मंडल महामंत्री निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, वार्ड पार्षद ईश्वर सोनकर, पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष शिवदत्त उपाध्याय, पूर्व शहर महामंत्री विनोद रणसिंह, उमेश साहू पूर्व जनपद सदस्य, वीरेंद्र साहू, इन्द्रजीत सोनकर, शिवचरण नेताम जिलाध्यक्ष गोंडवाना समाज, जयपाल ध्रुव तहसील अध्यक्ष, गोपीचंद नेताम, संतोष ध्रुव, घनश्याम नेताम, रिखी राम ध्रुव, सुदर्शन ध्रुव राजू ध्रुव, लेख राम नेताम, गौतम नेताम, डॉ. ए.आर. ठाकुर एवं समाजिक बंधु उपस्थित थे।

