भिलाई -कौमी एकता संगठन के अध्यक्ष अरबाज खान ने विगत कुछ दिनों पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपकरमांग की थी कि सभी प्राइवेट स्कूलों को राज्य शासन के द्वारा 50%आर्थिक सहयोग दिया जाये व स्कूल संचालको के द्वारा 50%आधी फीस माफ किया जाये परंतु इस गंभीर मांग पर शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई भी उचित निर्णय नही लेने को ध्यान में रखते हुएअब संगठन द्वारा दुर्ग जिला कलेक्टर जी को द्वितीय चरण में बुधवार दिनांक 24.06.2020 पुनः समस्या से अवगत कराकर ज्ञापन सौपा जाएगाजब तक माँग पूरी नही होगी संघर्ष जारी रहेगा

