भिलाई – भाजपा के नेता शारदा गुप्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चीन की वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर उनके सामानों को भारत में आने से रोके जाने का निवेदन किया है जिससे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दे सके हमारे भारत के नागरिकों को और रोजगार मिल सके*n*देश में रक्षा के क्षेत्र में बजट को दोगुना किया जाए इसके लिए कानून बनाया जाए प्रत्येक व्यक्ति देश के लिए रोज एक रुपए दे जिससे रोज देश की रक्षा के लिए 130 करोड़ जमा होंगे इन पैसों से हम देश की रक्षा के लिए और अत्याधुनिक अस्त्र-शस्त्र खरीदे जाय जिससे दुश्मन का मुकाबला बहुत मजबूती से कर सकें दुश्मन भूल के भी हमारी तरफ आंख उठा कर न देख सके इस समय भारत पर हमारे पडो़सी हमें आंखें दिखा रहे हैं एक छोटा सा उदाहरण हैं अगर हमारे घर को दुश्मन घेर कर खड़ा हो तो हमें मुकाबला करने के लिए बहुत ही मजबूत शस्त्र की आवश्यकता होगी निसंदेह हमारे सैनिक व रक्षा प्रणाली बहुत मजबूत है मगर हमें और मजबूत होने की आवश्यकता है माननीय प्रधानमंत्री महोदय से निवेदन है कि भारत के प्रत्येक नागरिकों को मिलिट्री ट्रेनिंग इजराइल जैसे देश देते है हमे भी ट्रेनिंग आवश्यक कर दी जाए जिससे वक्त पड़ने पर भारत का प्रत्येक नागरिक दुश्मन से लड़ने में सक्षम हो सके*

