

भिलाई: सुपेला घड़ी चौक भिलाई में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक संख्यक विभाग दुर्ग संभाग के पूर्व अध्यक्ष मो.शरीफ खान के नेतृत्व में पूर्व पदाधिकारियों द्वारा आज विगत दिनों चीन में हुवे झड़प में शहीद हुवे 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने केंडल मार्च में आयोजन किया गया,एवं शहीद हुवे जवानों को नमन कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें अपनी श्रधांजलि अर्पित की गई साथ ही शहीद हुवे जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाये व्यक्त किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम को भिलाई जिला शहर कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,केशव चौबे, अल्पसंख्यक संख्यक विभाग दुर्ग संभाग के पूर्व अध्यक्ष मो शरीफ खान ने संबोधित किया इस अवसर पर अल्पसंख्यक संख्यक विभाग के साथी गण उपस्थित थे जिनमें सर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष निरंजन बिसाई,चंद्रशेखर गवई,अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश सचिव ज्ञान सिंह,रवि कुमार,दुर्ग संभाग के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक शावल,सतपाल सिंह,पूर्व जिला उपाध्यक्ष जीशान गोल्डी खान,अफ़ज़ल खान,शेख अरहान(मुनीर),मो.समीर,मो.इमरान,मो.आबिद खान.साजिद,इरफान खान,पूर्व संभाग सचिव मो इकबाल अख्तर,जगजीत सिंह,जसपाल सिंह व भारी संख्या में पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।







