

भिलाईनगर :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आर्थिक इकाई स्वदेशी जागरण मंच, भिलाईनगर संयोजक अमित मिश्रा के नेतृत्व में न्यू बसंत टाँकीज के सामने, जीई रोड, कैंप-1 में सेना के वीर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गई और साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी – जीनपिंग का पुतला दहन किया गया!nnसर्वप्रथम भारत माता की जय-जयकार, शहीद जवान अमर रहे, चाईना मुर्दाबाद – हिन्दुस्तान जिंदाबाद व स्वदेशी अपनाएं – देश बचाएं जैसे नारो के साथ बड़ी संख्या में युवा वर्ग सम्मिलित होकर सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देकर चीन के, राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया!nnसाथ ही संकल्प लेकर आह्वान किया गया कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे, चीनी सामानों का सर्वथा विरोध करेंगे व दूसरो को भी जागरूक करने का संकल्प लिया गया!nnअमित मिश्रा ने कहा कि चीन की कायराना हरकत का कड़ा जवाब हमारे वीर सैनिको दिया, देश के सीमा की रक्षा करते हेतु अपने प्राणो का बलिदान दिया हम नमन् करते हैं सैनिक को और चीन को सबक सिखाने हम सभी को चीनी का आर्थिक बहिष्कार करना होगा, चीनी वस्तुओं का पूर्णत: बहिष्कार करना होगा!nहम सभी स्वदेशी अपनाकर अपनी भारतीयता का परिचय दे!nnहरे कृष्ण पांडेय ने कविता के माध्यम से कहा कि आना साथी हाथ बढ़ाना अब न करना देर यहां ।।nड्रैगन तेरे दांत गिनेगा भारत का हर शेर यहां ।।nnकार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच के भिलाईनगर संयोजक अमित मिश्रा, मनोज शर्मा, निर्मल जैन, राजेश दुबे, संजय पारख, संजय शुक्ला, जीवन गुप्ता, बृजेश जायसवाल, हरे कृष्ण पांडेय, ललित द्विवेदी, जसवीर सिंह जस्सू, कैलाश कुमार, सोनू कुमार, अजय कुमार, शुभम मिश्रा, भाविक शर्मा, प्रभव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित थे!







