

भिलाई -वैशाली नगर भिलाई निवासी कर्मजीत सिंह बचपन से ही पर्यावरण के ऐसे प्रेमी है उन्हें जहां भी खाली जगह दिखे अपनी गाड़ी में गड्ढा खोदने की मशीन और पौधे लेकर रखकर चलते हैं और पूरे परिवार के साथ खाली समय में घूम घूम कर वृक्षारोपण करते हैं और उन पेड़ों की रक्षा करने हेतु ट्री गार्ड भी लगाते हैं वह कभी किसी से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा नहीं रखते उनका मकसद कि जैसे पटरी के उस पार हरियाली है पटरी के इस पार भी वैसे ही हरियाली हो वे आज तक हजारों पेड़ लगा चुके हैं और कभी भी मीडिया फोटो खिंचवाने के अपेक्षा भी नहीं रखते वे 60 वर्ष की उम्र में भी वैसे ही काम करते हैं जैसे कोई युवा हो जब शांति नगर में वे आए और पेड़ लगाने के लिए गड्ढा खोदने लगे तभी शांति नगर के खिलाड़ी उनसे संपर्क कर उनसे ग्राउंड के अंदर भी पेड़ लगाने का निवेदन किया ऐसे पर्यावरण प्रेमी को हम सभी को सम्मान करना चाहिए आज उनके सहयोग से शांति नगर ग्राउंड के आसपास लगभग 60 पेड़ लगाए गए और उनकी रक्षा करने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गये। दूसरे चरण में आज शांति नगर में लगभग 30 पौधे लगाए गए इस अवसर पर प्रमुख रूप से कर्मजीत सिंह शारदा गुप्ता गिरीश खापर्डे कैलाश ताम्रकार रिंकू सिंह विनोद सिंह नीतू पांडे गजानन नायडू महेंद्र यादव रंजीत गुप्ता कन्हैया रावलानी अनिल सिंह सोनी जी अभिषेक जैन शिवा तिवारी एंजिल मतीन खान सहित प्रमुख खिलाड़ी उपस्थित थे








