दुर्ग -दुर्ग कलेक्टर के जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में प्रदत्त आदेशानुसार चाइल्ड लाइन दुर्ग ने विशेष रेस्क्यू अभियान के तहत 03 बच्चों को भिक्षावृत्ति से रोकने हेतु अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया समिति के आदेशानुसार बच्चों को उनके परिजनों को सौप दिया गया, बच्चों को सौपने के पश्चात चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक द्वारा परिजनों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगली बार यदि बच्चे भीख मांगते पाए गए तो परिजनों को जे जे एक्ट के तहत सजा होगी, रेस्क्यू अभियान में पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा साथ ही स्वयंसेवी कार्यकर्ता कृतिका देवांगन ने भी अपनी सामाजिक सहभागिता निभाई, चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर सविता साहू, भारती बिसेन, ललिता मानिकपुरी, राकेश गुप्ता एवं परामर्शदाता आशीष साहू ने रेस्क्यू अभियान में योगदान प्रदान किया।

