भिलाई -श्रृंखला यादव के हत्या हुए 1 साल गुजर गए 15 जून को उनकी बरसी थी उनकी बरसी पर श्रद्धांजलि देने श्रृंखला चौक रूआबांधा मे सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रृंखला यादव की स्मृति में मैत्री कुंज रिसाली के हनुमान मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया रूआबांधा बाजार के पास श्रृंखला यादव चौक में मानव श्रृंखला बनाकर सभी लोगों ने न्याय की गुहार लगाने मौन प्रदर्शन किया श्रृंखला यादव की माता ममता यादव ने कहा कि अगर हत्यारे यूं ही 4 महीने जमानत से बाहर आकर घूमते रहे और नाबालिक बोलकर बेल दे दिया जाए तो न्याय कैसे मिल सकता है ऐसे जमानत पर बाहर घूम रहे हत्यारे गवाह को भी प्रभावित करेंगे ममता यादव ने मांग की कि श्रृंखला यादव के हत्यारे को फास्ट ट्रैक मे केस चलाकर शीघ्र ही फांसी दी जाए जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि श्रृंखला यादव को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा अब हर चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया जाएगा अगर बेटियों के प्रति यूं ही अत्याचार होते रहे तो कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं रहेगी श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से मंगल करण पांडे शारदा गुप्ता सूरज यादव संतोष यादव राजकुमार यादव नीशु पांडे हरि शंकर चतुर्वेदी अनीमा सिंह श्रीनिवास मिश्रा शिव शंकर यादव अनुपमा गोस्वामी अंबे उपाध्याय उषा यादव लक्ष्मी रंजनी सिन्हा इस्माइल श्रुति एवं अन्य सहयोगी गण उपस्थित थे।

