भिलाई -स्टील सिटी चेंबर आफ कॉमर्स भिलाई ने सेक्टर 6 c मार्केट के संदर्भ में 14 जून को सी मार्केट के व्यापारियों के आग्रह पर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जिलाधीश दुर्ग एवं अपर कलेक्टर पी के सर्वे से आग्रह किया था की लंबे समय तक बाजार को बंद रखने से बाजार के व्यवसायियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सी मार्केट सेक्टर 6 को खोला जाना चाहिए दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि नगरपालिका आयुक्त भिलाई को आदेशित कर संज्ञान में लेने और आवश्यक व्यवस्था देने के दिशा निर्देश दिए गए थे ज्ञानचंद जैन ने बाजार के व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं अपने परिवार का एवं उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बाजार का संचालन करें और कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संध्या 7:00 बजे अपने बाजार को अवश्य बंद कर दें आने वाले ग्राहकों को भी तत् संदर्भ में दिशा निर्देश देते रहे। स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई में अग्रवाल बंधुओं के जल्द संक्रमण से मुक्त होने की कामना की है एवं जिलाधीश दुर्ग एवं अपर कलेक्टर दुर्ग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है

