जामुल । जामुल मे सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए शारीरिक दुरी का पालन करते हुए दुर्ग जिला ग्रामिण महिला काँग्रेस कमेटी व जामुल ब्लाक काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे ” गरिमा अभियान ” के तहत महिलाओ को माहवारी हाईजिनकिट वितरण किया गया।nकार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामिण महिला काँग्रेस अध्यक्ष हेमलता साहु ने जानकारी दी राष्ट्रीय महिला काँग्रेस अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव के दिशा निर्देशन एवं छ0ग0 प्रदेशाध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य फुलो देवी नेताम के आदेशानुसार आज जामुल मे ” गरिमा अभियान ” के तहत मासिक धर्म- स्वच्छता हर महिला का अधिकार है । इस कार्यक्रम के तहत दुर्ग जिला मे पिछले एक माह से कई हजार जरुरत मंद महिलाओ को माहवारी हाईजिन किट वितरित कर हम लोगो ने स्वास्थ सुविधा व सुरक्षा पहुँचाने की कोशिश किये है । जिसके तहत माहवारी किट , सेनेटरी नेपकीन , साबुन एवं मास्क महिलाओ को दिया जा रहा है व नियमित इसके उपयोग के बारे मे बताया गया ।nकार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमलता साहु ने जानकारी दी है कि प्रदेश के मुख्य मंत्री भुपेश बघेल व स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव का इस अभियान मे काफी सहयोग रहा है , उनके प्रति आभार व्यक्त करते है ।nजामुल मे ” गरिमा अभियान ” कार्यक्रम मे मुख्य रुप से हेमलता साहु , प्रदेश पदाधिकारि महिला काँग्रेस सरिता परघनिया , रामकली यादव , जामुल ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष करीम खान , राजेश्वरी मिश्रा , ऐल्डर मेन द्रुपति वर्मा , डाँ0 अशोक वर्मा , वेदिका वर्मा , मोना निषाद , मथुरा साहु , प्रतिमा साहु , ललिता जंघेल आदिnउपस्थित रहे ।

